लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर कांग्रेस का मौन प्रदर्शन, घड़ी चौक में MLA सत्यनारायण और विकास उपाध्याय मौजूद

राजधानी के घंड़ी चौक के पास एकजुट हुए कांग्रेसी नेता हिंसा के विरोध में धरने पर बैठकर मौन प्रदर्शन कर रहे हैं।

Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 pm IST
Published Date: October 11, 2021 12:29 pm IST

रायपुर। लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर कांग्रेस आज मौन प्रदर्शन कर रही है। राजधानी के घंड़ी चौक के पास एकजुट हुए कांग्रेसी नेता हिंसा के विरोध में धरने पर बैठकर मौन प्रदर्शन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : दिलचस्प हो गई MP उपचुनाव की जंग, बीजेपी-कांग्रेस दोनों दल अब ले रहे पूजा पाठ का सहारा

विधायक सत्यनारायण शर्मा, विकास उपाध्याय, नगर निगम महापौर एजाज ढेबर समेत अन्य कांग्रेसी नेता और कार्यक्रर्ता मौजूद है। बता दें कि लखीमपुर हिंसा मामले में अभी जांच चल रही है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री से इस्तीफे की मांग की है।

 ⁠

यह भी पढ़ें :  सेक्स चेंज करवाकर किन्नर से बन गई ‘जोया’, फिर बना ली अपनी गैंग, अब सोशल मीडिया के जरिए ऐसे करती है खेला

इधर लखीमपुर हिंसा के विरोध में महाराष्ट्र में भी विरोध हो रहा है। कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना ने बंद बुलाया है। जिसका असर आज महाराष्ट्र में दिख रहा है।

यह भी पढ़ें :  SAIL ने BSP नियमित कर्मचारियों को दिवाली पर बोनस देने का किया ऐलान, लेकिन ठेका श्रमिकों की मांग ने बढ़ाई मुसीबत


लेखक के बारे में