‘धोखे से एक बार जीत गई है तो मुंगेरी लाल जैसी बन गई है कांग्रेस की स्थिति’: प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा
'धोखे से एक बार जीत गई है तो मुंगेरी लाल जैसी बन गई है कांग्रेस की स्थिति'! Congress Win By mistake in CG says BJP Leader Shivratan Sharma
Shivratan sharma on rohingya muslim
धमतरी: Congress Win By mistake in CG भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा धमतरी दौरे पर रहे, यहां भाजपा जिला प्रशिक्षण वर्ग में शिवरतन शर्मा शामिल हुए।
Congress Win By mistake in CG इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि धोखे से एक बार जीत गई है तो कांग्रेस की स्थिति मुंगेरी लाल जैसी बन गई है। आने वाले 2023 के चुनाव में पता चल जाएगा कि कांग्रेस का कितना जनाधार है।
वहीं भाजपा में गुटबाजी की सवाल को लेकर शिवरतन शर्मा ने कहा कि पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है। सभी नेता और कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करते हैं।
Read More: लाउडस्पीकर पर फिर बवाल…’भक्ति’ पर फिर सवाल! कहां-कहां लगना चाहिए लाउडस्पीकर?

Facebook



