‘सीएम की पूरी निगाह रहती है कि मैं कहां जा रहा हूं और कहां से आ रहा हूं’ दिल्ली दौरे से लौटकर बोले रमन सिंह
'सीएम की पूरी निगाह रहती है कि मैं कहां जा रहा हूं और कहां से आ रहा हूं' CM keeps eye on where I am going and from where I am coming
रायपुर: Raman Singh on Bhupesh baghel पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह आज शाम दिल्ली दौरे से रायपुर लौटे, उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान राज्य की समस्याओं के समाधान और भाजपा संगठन के मुद्दों को लेकर चर्चा हुई है।
Read More: लाउडस्पीकर पर फिर बवाल…’भक्ति’ पर फिर सवाल! कहां-कहां लगना चाहिए लाउडस्पीकर?
CM keeps eye on where I am going उन्होंने बताया मिशन 2023 के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और महामंत्री बीएल संतोष ने भी बैठक ली।
Read More: ‘जीरम’ कौन छिपा रहा सच! आखिर है क्या सच और कौन छिपाना चाहता है इसे?
इस बैठक को लेकर सीएम भूपेश बघेल द्वारा दिए गए बयान पर कहा कि कोई दिल्ली जाता है, तो सीएम को लगता है कि कुछ हलचल हो रही है। उनकी पूरी निगाह रहती है कि मैं कहां जा रहा हूं और कहां से आ रहा हूं।
Read More: कल बंद रहेंगे शहर के सभी पेट्रोल पंप सहित ये दुकानें, सुबह 8 से 5 बजे तक ही खुलेंगे बाजार

Facebook



