Vande Bharat: ‘वोट चोरी’ सच या ‘थ्योरी’? छत्तीसगढ़ में भी सियासी पारा हाई! कांग्रेसियों ने EC पर फोड़ा हार का ठीकरा, देखें वीडियो
CG Politics: 'वोट चोरी'..छत्तीसगढ़ में भी सियासी पारा हाई! कांग्रेसियों ने EC पर फोड़ा हार का ठीकरा, देखें वीडियो
CG Politics | Photo Credit: IBC24
- राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ आरोप के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेता एक्टिव मोड में
- शिव डहरिया और विकास उपाध्याय ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की आशंका जताई
- कांग्रेस ने X पोस्ट में बीजेपी को “चोरी की सरकार” कहकर घेरा
रायपुर: CG Politics राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस के हारे हुए नेता भी अपने अपने क्षेत्र की वोटर लिस्ट की जांच में जुटे है। पूर्व मंत्री शिव डहरिया और पूर्व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने अपने क्षेत्र की वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की आशंका जाहिर की है।
CG Politics कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जब से ये वीडियो जारी किया है। छत्तीसगढ़ में हाशिए पर चल रहे कांग्रेस नेताओं में राजनीतिक पुनर्वास की उम्मीद जगी है। चुनावी हार के लिए कभी भीतरघात तो कभी गुटबाजी पर ठीकरा फोड़ने वाले कांग्रेसी राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप में सुर में सुर मिला रहे है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने तो सोमवार को इसे लेकर
X पोस्ट कर बीजेपी पर निशाना भी साधा आबकी बार 400 पार का नारे देने वाली बीजेपी को अबकी बार “चोरी की सरकार” बताकर तंज कसा। इतनी ही नहीं पूर्व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय तो समर्थकों के साथ अपने इलाके की वोटर लिस्ट की छानबीन में जुट गए हैं। हार के लिए इसमें गड़बड़ी को वजह बता रहे हैं। तो पूर्व मंत्री शिव डहरिया इलेक्शन कमिशन पर वोटों की डकैती का आरोप लगाते नहीं थक रहे।
कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी पर चुनाव आयोग से सांठगांठ का आरोप लगाया तो बीजेपी भी हमलावर हुई। राहुल गांधी के वोटर लिस्ट में धांधली और वोट चोरी के आरोप में कितनी सच्चाई है ये तो जांच के बाद ही साफ होगा, लेकिन राहुल के इस दावे ने कांग्रेस के उन नेताओं के लिए संजीवनी का काम जरुर किया है जो हार के चलते पार्टी में हाशिए पर चल रहे थे… हालांकि ये तो समय ही बताएगा कि ये संजीवनी उनके लिए कितनी कारगर साबित होती है और क्या कांग्रेस चुनावी हार का सिलसिला तोड़ पाती है।

Facebook



