Maharashtra Latest News: परियोजना अधिकारी ने की आत्महत्या.. UPSC एग्जाम में आखिरी मौके से चूका तो उठाया खौफनाक कदम..

महाराष्ट्र बाल विकास परियोजना अधिकारी ने यूपीएससी परीक्षा का आखिरी मौका चूकने पर आत्महत्या की

Maharashtra Latest News: परियोजना अधिकारी ने की आत्महत्या.. UPSC एग्जाम में आखिरी मौके से चूका तो उठाया खौफनाक कदम..

Project officer commits suicide in Maharashtra | Image- IBC24 News File

Modified Date: August 11, 2025 / 09:53 pm IST
Published Date: August 11, 2025 9:23 pm IST
HIGHLIGHTS
  • UPSC मौका चूकने पर अधिकारी ने की आत्महत्या।
  • लातूर लॉज में मिला अधिकारी का शव फंदे से।
  • सुसाइड नोट में मीडिया से खबर न दिखाने की अपील।

Project officer commits suicide in Maharashtra: लातूर: महाराष्ट्र के लातूर में 36 वर्षीय बाल विकास परियोजना अधिकारी ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में बैठने का अपना आखिरी मौका चूक जाने के कारण कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि नांदेड़ के मुखेड़ तहसील के निवासी रामदास श्रीराम रविवार को यहां एक लॉज में मृत पाए गए। एक अधिकारी ने कहा, “श्रीराम ने अपने परिवार को बताया था कि वह ट्रेनिंग के लिए अमरावती जा रहा है, लेकिन यहां आकर उन्होंने एक लॉज में कमरा ले लिया। रविवार को जब उन्होंने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला, तो कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। जब दरवाजा तोड़ा गया, तो वह फंदे से लटके हुए मिले।”

READ MORE: CG News: सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में बनेगा पीजी कॉलेज, सीएम साय ने किया बड़ा ऐलान, 186 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की दी सौगात

उन्होंने कहा, “कमरे से मिले एक ‘सुसाइड नोट’ में लिखा था कि यूपीएससी परीक्षा में बैठने का आखिरी मौका गंवाने के बाद वह यह कदम उठा रहे हैं। उन्होने यह भी लिखा था कि मीडिया उनकी मौत की खबर न दिखाए, क्योंकि इससे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों का मनोबल गिरेगा।” अधिकारी ने बताया कि श्रीराम ने महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) की परीक्षा उत्तीर्ण की थी और उन्हें ग्रुप ‘बी’ बाल विकास परियोजना अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया था।

 ⁠

READ MORE: IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2025: होनहार बेटियों को IBC24 ने दिया स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप, चेयरमैन सुरेश गोयल ने कहा- बेटियों के सपनों, मेहनत और अटूट आत्मविश्वास का उत्सव है यह कार्यक्रम

Project officer commits suicide in Maharashtra: अधिकारी ने कहा, “उन्होंने नागपुर में चार महीने का प्रशिक्षण पूरा किया था और हाल ही में उन्हें अमरावती में तैनाती का आदेश मिला था। हमने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।”


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown