Bilaspur News: SDM की सरकारी गाड़ी ने मारी टक्कर, 5 माह की गर्भवती की मौत, पति और दो बच्चे घायल

Bilaspur News: हादसे में महिला का पति और दो बच्चे भी घायल हुए हैं। हादसे के बाद वाहन समेत चालक फरार हो गया है। ग्रामीणों ने वाहन को खुद खोजकर पुलिस के हवाले किया है और कार्रवाई की मांग की है।

Bilaspur News, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • तेज रफ्तार सरकारी वाहन ने बाइक को मारी टक्कर
  • 5 माह की गर्भवती हेमलता की मौके पर ही मौत

बिलासपुर: Bilaspur News, बिलासपुर में SDM की सरकारी गाड़ी से हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 5 माह की गर्भवती महिला की मौत हो गई है। हादसे में महिला का पति और दो बच्चे भी घायल हुए हैं। हादसे के बाद वाहन समेत चालक फरार हो गया है। ग्रामीणों ने वाहन को खुद खोजकर पुलिस के हवाले किया है और कार्रवाई की मांग की है।

तेज रफ्तार सरकारी वाहन ने बाइक को मारी टक्कर

दरअसल, राखी के दिन 9 अगस्त को कोनी थाना क्षेत्र के तुर्काडीह के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ। भरनी के देवरी गांव निवासी सुमित सूर्यवंशी अपनी पत्नी हेमलता 7 साल की बेटी मिंटी और 10 साल के बेटे रिशु के साथ राखी मनाने पत्नी के मायके सेमरताल जा रहा था। जहां उसकी पत्नी अपने भाइयों को राखी बांधने वाली थी, लेकिन वो वहां पहुंच पाती उससे पहले ही रास्ते में पीछे से तेज रफ्तार सरकारी वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी।

read more:  Kanker News: दो मासूम सगी बहनों के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म! रोने की आवाज सुनकर दौड़े ग्रामीण 

5 माह की गर्भवती हेमलता की मौके पर ही मौत

Bilaspur News, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 5 माह की गर्भवती हेमलता की मौके पर ही मौत हो गई, पति सुमित और दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद वाहन समेत चालक फरार हो गया। बताया जा रहा है कि यह वाहन पेंड्रा SDM ऋचा चंद्राकर का सरकारी वाहन है। घटना के बाद ग्रामीणों ने तलाश कर गाड़ी को खोज निकाला और थाने में सुपुर्द कर दिया।

इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना में घायल बेटा रिशु अभी भी सिम्स में भर्ती है। जबकि बेटी को छुट्टी दे दी गई है, पति का इलाज भी जारी है। हादसे के बाद परिजनों और ग्रामीणों में गुस्सा है और वे दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

read more: Old pension scheme: फिर से बहाल होगी पुरानी पेंशन योजना? वित्त मंत्री सीतारमण ने संसद में दिया बड़ा जवाब 

 

हादसा कब और कहां हुआ?

यह हादसा 9 अगस्त 2025 को राखी के दिन कोनी थाना क्षेत्र के तुर्काडीह के पास हुआ।

हादसे में कितने लोग प्रभावित हुए?

हादसे में 5 माह की गर्भवती महिला हेमलता सूर्यवंशी की मौत हो गई, जबकि उनके पति सुमित और दो बच्चे घायल हुए। बेटा रिशु सिम्स में भर्ती है, बेटी को छुट्टी मिल चुकी है।

हादसे का कारण क्या था?

पीछे से आ रही तेज रफ्तार सरकारी वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

वाहन किसका था और घटना के बाद क्या हुआ?

यह वाहन पेंड्रा SDM ऋचा चंद्राकर का सरकारी वाहन बताया जा रहा है। हादसे के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया, जिसे बाद में ग्रामीणों ने ढूंढकर पुलिस के हवाले किया।