Reported By: Prakash Kumar
,Keshkal News. Image Soource- IBC24
कोंडागांवः Keshkal News: कोंडागांव जिले के प्रवेश द्वार माने जाने वाले केशकाल में राष्ट्रीय राजमार्ग-30 की हालत इतनी बदतर हो चुकी है कि राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया है। सड़क बड़े-बड़े गड्ढो में तब्दील हो चुका है। जर्जर हालत को लेकर जिला कांग्रेस ने अनोखे अंदाज़ में प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने सड़क के गड्डों मे लेटकर डूबकी लगाई। इतना ही नहीं महिला कांग्रेस के पदाधिकारियों ने सड़क मे रोपा लगाया, तो वहीं युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने मछली जाल फेंक प्रतीकात्मक रूप में मछली पकड़ी। इसके अलावा एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने बेसरम का फूल पौधा लगाकर प्रदर्शन किया।
Keshkal News: पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मतलाम ने कहा कि नेशनल हाइवे-30 केशकाल में सड़क गायब है और गड्डे शेष हैं। इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों की गाड़ियां केवल रेंगती नहीं बल्कि डांस करती है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा स्थानीय रहवासियों एवं राहगीरों को उठाना पड़ रहा है। आए दिन कई घटनाएं इस खराब सड़क के कारण घटित हो रही है, फिर भी सुध लेने वाला कोई नहीं है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बुधराम नेताम ने कहा सड़कों की इस कदर दुर्दशा के लिए स्थानीय विधायक, स्थानीय प्रशासन व भाजपा सरकार जिम्मेदार है। इस मार्ग से होकर गुजरने वाला हर एक राहगीर प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों को कोसते नहीं थकता। इन सभी की आवाज प्रशासन के कानों तक पहुंचती भी है पर सुध लेने वाला कोई नहीं है। भाजपा की डबल इंजन की सरकार मे ऐसे ही जुमले कार्य होते हैं। कई दफे स्थानीय रहवासियों एवं विभिन्न संगठनों ने पत्राचार भी किया, फिर भी प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है।
Read More : Raipur News: राजधानी में नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, 25 एकड़ से ज्यादा अवैध प्रोजेक्ट पर चला बुलडोजर
उन्होंने कहा कि 29 जुलाई को जैसे ही कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रशासन को प्रदर्शन की सूचना मिली, वैसे ही आधी रात जेसीबी से मिट्टी डालने लग जाता है। स्थाई समाधान की ओर कोई नहीं बढ़ रहा है। कांग्रेस पार्टी आज गड्डों में डूबकी लगाकर सांकेतिक प्रदर्शन के माध्यम से सरकार की आंख खोलने का काम किया है। कांग्रेसियों ने राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा है। साथ चेतावनी भी दी है कि सड़क की ऐसी दुर्दशा रही तो कांग्रेस पार्टी उग्र प्रदर्शन करेगी।
केशकाल एसडीएम ने बताया कि नाली निर्माण व नवीन सड़क निर्माण के लिए विभाग के द्वारा मांग पत्र भेजा गया है। बारिश के बाद जैसे ही स्वीकृति मिली तो बनाया जाएगा। फिलहाल गड्ढो का मरम्मत कार्य जारी है।