Bhopal News: 50 करोड़ की अवैध संपत्ति पर चला बुलडोजर, यासीन-शाहवर की 6 ठिकानों को किया जमींदोज, अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

Bhopal News: 50 करोड़ की अवैध संपत्ति पर चला बुलडोजर, यासीन-शाहवर की 6 ठिकानों को किया जमींदोज, अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

  •  
  • Publish Date - July 30, 2025 / 07:22 PM IST,
    Updated On - July 30, 2025 / 07:22 PM IST

Bhopal News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • भोपाल में ड्रग्स माफिया पर बुलडोजर एक्शन,
  • यासीन-शाहवर की 50 करोड़ की अवैध संपत्ति जमींदोज,
  • 6 ठिकानों पर एक साथ बड़ी कार्रवाई,

भोपाल: Bhopal News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ड्रग्स तस्करी और लव जिहाद जैसे गंभीर मामलों में लिप्त आरोपियों पर जिला प्रशासन ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 50 करोड़ रुपये की अवैध संपत्तियों को जमींदोज कर दिया। एमडी ड्रग्स नेटवर्क के सरगना यासीन अहमद और उसके सहयोगी शाहवर अहमद की प्रॉपर्टी समेत कुल 6 ठिकानों पर बुलडोजर चलाया गया। कार्रवाई के दौरान इलाके में भारी पुलिस बल तैनात रहा।

Read More : रायसेन में बाढ़-बारिश का कहर, नर्मदा उफान पर, गांव-शहरों का संपर्क टूटा, राहत शिविरों में पहुंचाए गए लोग

Bhopal News: प्रशासन और पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई में करीब 200 पुलिसकर्मी, क्राइम ब्रांच और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। यह कार्रवाई भोपाल के अनंतपुरा कोकता इलाके सहित शहर के कई हिस्सों में की गई। शकील अहमद पिता शरीफ अहमद का फार्म हाउस- खसरा नंबर 55, शासकीय भूमि, वार्ड नंबर 62, अनंतपुरा कोकता, शारिक पिता शरीफ अहमद का वेयरहाउस- 40,000 वर्गफुट में फैला, वार्ड नंबर 62, अनंतपुरा कोकता, शकील अहमद पिता शरीफ अहमद का सुमन फार्म- शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण, वार्ड नंबर 62, इरशाद अहमद पिता सरफराज मोहम्मद खान का कारखाना- शासकीय भूमि पर, वार्ड नंबर 62,अता उल रहमान पिता मुफ्ती रईस अहमद खान का अवैध मदरसा- शासकीय भूमि पर, वार्ड नंबर 62 , शारिक मछली का मकान – आनंद नगर के पास, कोकता क्षेत्र, ड्रग्स तस्करी के साथ युवतियों के आपत्तिजनक वीडियो बनाने के मामलों में संदिग्ध के ठिकानों पर बुलडोजर चलाया गया।

Read More : 78 साल बाद सबसे भीषण बारिश! हजारों घर डूबने से जनजीवन ठप, तिनके की तरह बहीं गाड़ियां, सेना और SDRF ने संभाला मोर्चा

Bhopal News: कार्रवाई के दौरान SDM शैलेन्द्र सिंह चौहान और ACP क्राइम ब्रांच ने स्पष्ट किया कि यह केवल शुरुआत है। शहर में सक्रिय ऐसे अवैध नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए आगामी समय में और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे। प्रशासन का कहना है कि आरोपी यासीन अहमद और शाहवर अहमद न सिर्फ ड्रग्स तस्करी में लिप्त थ, बल्कि इनका जुड़ाव अन्य आपराधिक गतिविधियों और संदिग्ध सामाजिक नेटवर्क से भी था।

 

"भोपाल ड्रग्स तस्करी" में किसके खिलाफ कार्रवाई की गई है?

मुख्य आरोपी यासीन अहमद और उसके सहयोगी शाहवर अहमद सहित कुल 6 ठिकानों पर कार्रवाई हुई है। इनका नाम ड्रग्स तस्करी और अन्य आपराधिक गतिविधियों में सामने आया है।

"भोपाल बुलडोजर कार्रवाई" किन इलाकों में हुई?

अनंतपुरा कोकता, वार्ड नंबर 62 और आनंद नगर क्षेत्र में फार्म हाउस, वेयरहाउस, मदरसा और मकानों पर बुलडोजर चलाया गया।

क्या "भोपाल लव जिहाद नेटवर्क" से भी जुड़े थे आरोपी?

प्रशासन के अनुसार आरोपी सिर्फ ड्रग्स तस्करी में ही नहीं, बल्कि अन्य संदिग्ध सामाजिक नेटवर्क जैसे लव जिहाद और आपत्तिजनक वीडियो निर्माण जैसे मामलों में भी संलिप्त पाए गए हैं।

"भोपाल में अवैध निर्माण" किस प्रकार की ज़मीन पर था?

अधिकांश निर्माण शासकीय (सरकारी) भूमि पर अवैध रूप से किया गया था, जिसे प्रशासन ने अब ध्वस्त कर दिया है।

क्या "भोपाल में आगे और कार्रवाई" की जाएगी?

हां, प्रशासन और पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह केवल शुरुआत है, और आने वाले समय में ऐसे नेटवर्क पर और सख्त कार्रवाई की जाएगी।