Contract Employees: नियमितीकरण समेत 10 सूत्रीय मांग को लेकर सड़क पर उतरें संविदा कर्मचारी, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, मांग पूरी नहीं होने पर दी ये चेतावनी
Contract Employees Regularization: नियमितीकरण समेत 10 सूत्रीय मांग को लेकर सड़क पर उतरें संविदा कर्मचारी, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Contract Employees Regularization / Image Source: IBC24 Customized
- NHM कर्मचारियों ने 2 दिन का सामूहिक अवकाश लेकर रैली निकाली और ज्ञापन सौंपा
- 17 जुलाई को रायपुर में विधानसभा का घेराव करेंगे NHM कर्मचारी
- मांगे पूरी न होने पर संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी
रायपुर: Contract Employees Regularization सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले संविदा कर्मचारी अपने नियमितीकरण को लेकर हमेशा चिंतित रहते हैं। भले ही वो सरकारी दफ्तरों में काम करते हैं, लेकिन सुविधा को नाम पर उन्हें ज्यादा कुछ नहीं मिलता। इसी बीच खबर आ रही है कि एक बार फिर छत्तीसगढ़ प्रदेश एन एच एम कर्मचारी संघ अपनी दस सूत्रीय मांग को लेकर दो दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर आज रैली निकाली। रैली कर्मचारी भवन से निकलकर कलेक्टोरेट पहुंची।
Contract Employees Regularization जहां मुख्यमंत्री के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौपा। छत्तीसगढ़ प्रदेश एन एच एम कर्मचारी संघ की दस सूत्रीय मांग है। नियमित भर्ती में सीटों का आरक्षण, अनुकंपा नियुक्ति, मेडिकल एवं अन्य अवकाश की सुविधा, स्थानांतरण नीति पारदर्शी, न्यूनतम दस लाख तक कैशलेस चिकित्सा बीमा सुविधा, संविलियन एवं स्थायीकरण, पब्लिक हेल्थ कैडर की स्थापना, ग्रेड पे निर्धारण, कार्य मूल्यांकन व्यवस्था में पारदर्शिता एवं लंबित 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि है। एन एच एम संघ का कहना है कि मांग पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर विचार किया जायेगा ।
वहीं दूसरी ओर जांजगीर में NHM कर्मचारी संघ ने भी ताली और थाली बजाकर धरना प्रदर्शन किया है। इसके बाद एसडीएम को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। इन कर्मचारियों के द्वारा नियमितीकरण, ग्रेड पे निर्धारण, मेडिकल अवकाश, पब्लिक हेल्थ कैडर की स्थापना और 27 फीसदी वेतन वृद्धि समेत 10 सूत्रीय मांग की जा रही है।
इसके अलावा NHM कर्मचारी संघ ने कल 17 जुलाई को रायपुर में विधानसभा का घेराव करने का फैसला किया है, जहां प्रदेश भर से NHM कर्मचारी शामिल होंगे। NHM कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष अमित मिरी ने बताया कि 20 बरसों से कर्मचारी काम कर रहे हैं।
NHM कर्मचारी संघ का कहना है कि सरकार बदलती रही, जनप्रतिनिधि मांग पूरी करने आश्वासन देते रहे, लेकिन इन बरसों से NHM कर्मचारियों की मांग पूरी नहीं हो रही है इससे कर्मचारी काफी परेशान हैं। पहले भी मांग उठाई गई, 100 बार से ज्यादा बार ज्ञापन दिया गया, लेकिन मांग पूरी नहीं हुई है। आज धरना देकर थाली-ताली बजाते रैली निकाली गई। कल 17 जुलाई को रायपुर में विधानसभा का घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि इसके बाद भी मांग पूरी नहीं हुई तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा।
बिलासपुर में भी NHM स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को हड़ताल
बिलासपुर में NHM स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने आज काम बंद हड़ताल कर धरना प्रदर्शन किया। कोन्हेर गार्डन के पास सभी NHM स्वास्थ्य कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन में शामिल हुए। प्रदर्शनकारी NHM स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने इस दौरान मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी भी की। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि, नियमितीकरण, ग्रेड पे निर्धारण, मेडिकल अवकाश की सुविधा, अनुकम्पा नियुक्ति, स्थायीकरण, पब्लिक हेल्थ केडर की स्थापना और लंबित 27% वेतन वृद्धि की उनकी मांग है। लंबे समय से वे इन तमाम मांगों को लेकर हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। सरकार से लेकर प्रशासन तक मांगों को रख रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि, भाजपा सरकार ने चुनाव के दौरान ये वायदा किया था कि, सरकार बनने के सौ दिन के भीतर उन्हें नियमित किया जाएगा लेकिन सरकार बाद में ये वायदा भूल गई। अब उनकी मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि वर्षों से संविदा पर काम कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों के साथ अन्याय हो रहा है। NHM स्वास्थ्य कार्यकर्ता इसे लेकर एकबार फिर आंदोलन की राह पर है। आज के एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के बाद कल स्वास्थ्य कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करेंगे।

Facebook



