Kawardha News: जब सड़कों पर गड्ढे नहीं भरे… तो कांग्रेसियों ने खुद को उनमें भर दिया! कवर्धा में अनोखा प्रदर्शन, गड्ढों में लेटकर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से मांगा जवाब

Kawardha News: जब सड़कों पर गड्ढे नहीं भरे... तो कांग्रेसियों ने खुद को उनमें भर दिया! कवर्धा में अनोखा प्रदर्शन, गड्ढों में लेटकर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से मांगा जवाब

  •  
  • Publish Date - July 16, 2025 / 03:42 PM IST,
    Updated On - July 16, 2025 / 03:42 PM IST

Kawardha News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • गड्ढों में लेटकर कांग्रेसियों का अनोखा प्रदर्शन,
  • सड़क निर्माण की उठाई मांग,
  • कवर्धा के पोंडी में जनता भी हुई मुखर,

कवर्धा: Kawardha News:  छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में जर्जर सड़कों और गड्ढों की समस्या को लेकर सियासत तेज हो गई है। बिलासपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे-130ए के सिल्हाटी से पोंडी तक फैली खस्ताहाल सड़क को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को अनोखे अंदाज़ में विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शनकारियों ने गड्ढों में लेटकर सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी की और जल्द से जल्द सड़क मरम्मत की मांग की।

Read More : पत्नी की कॉल डिटेल मांगना पड़ा भारी, हाईकोर्ट ने पति की याचिका खारिज करते हुए कह दी ये बड़ी बात

Kawardha News:  कांग्रेसियों का आरोप है कि इस मार्ग पर सैकड़ों खतरनाक गड्ढे बन चुके हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। स्थिति इतनी बदतर हो चुकी है कि वाहन चालकों को जान हथेली पर रखकर सफर करना पड़ता है। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि करीब दो सप्ताह पहले जब कवर्धा बाईपास रोड के गड्ढों को लेकर उन्होंने बैठकर प्रदर्शन किया था तब राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने तंज कसते हुए कहा था कि “बैठने से कुछ नहीं होगा, लेटकर प्रदर्शन करो।

Read More :  गजपल्ला वॉटरफॉल में घूमने आई युवती की डूबने से मौत, 24 घंटे बाद सुरंग से मिला शव, रायपुर से दोस्तों के साथ पहुंचे थे पिकनिक मनाने

Kawardha News:  इसी टिप्पणी के जवाब में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस बार गड्ढों में लेटकर प्रदर्शन किया और सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया। इस विरोध प्रदर्शन में स्थानीय ग्रामीणों ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि इस मार्ग से रोज़ाना हजारों लोग आवागमन करते हैं लेकिन सड़क की दुर्दशा के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से शीघ्र सड़क निर्माण कराने की अपील की है। विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सड़क की मरम्मत नहीं की गई तो और भी बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।

कवर्धा सड़क प्रदर्शन किस वजह से किया गया था?

कवर्धा सड़क प्रदर्शन बिलासपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे-130ए की जर्जर हालत और गड्ढों से भरी सड़क के खिलाफ किया गया था, जहाँ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गड्ढों में लेटकर विरोध जताया।

कवर्धा सड़क प्रदर्शन में किसने भाग लिया?

इस विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीणों ने भी हिस्सा लिया, जिन्होंने खराब सड़कों से हो रही दुर्घटनाओं को लेकर चिंता जताई।

क्या कवर्धा सड़क प्रदर्शन का कोई राजनीतिक उद्देश्य था?

हाँ, प्रदर्शन के पीछे राजनीतिक संदेश था। यह प्रतिक्रिया उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की "लेटकर प्रदर्शन करो" वाली टिप्पणी के जवाब में थी।

क्या कवर्धा सड़क प्रदर्शन के बाद कोई सड़क मरम्मत का आश्वासन मिला है?

फिलहाल सरकार की ओर से कोई ठोस घोषणा नहीं हुई है, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि मरम्मत जल्द नहीं हुई, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

कवर्धा सड़क प्रदर्शन किन इलाकों की सड़क स्थिति को लेकर था?

यह प्रदर्शन मुख्य रूप से सिल्हाटी से पोंडी तक के खस्ताहाल नेशनल हाईवे 130ए की स्थिति को लेकर किया गया था।