‘रासुका’ का ब्रह्मास्त्र..क्यों याद आई इमरजेंसी? क्या 2023 का प्रमुख चुनावी एजेंडा होगा धर्मांतरण?

'रासुका' का ब्रह्मास्त्र..क्यों याद आई इमरजेंसी? क्या 2023 का प्रमुख चुनावी एजेंडा होगा धर्मांतरण? conversion in chhattisgarh

‘रासुका’ का ब्रह्मास्त्र..क्यों याद आई इमरजेंसी? क्या 2023 का प्रमुख चुनावी एजेंडा होगा धर्मांतरण?
Modified Date: January 12, 2023 / 11:58 pm IST
Published Date: January 12, 2023 11:58 pm IST

रायपुर। conversion in chhattisgarh छत्तीसगढ़ में इन दिनों धर्मांतरण के मुद्दे पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों के नेता आरपार के मूड में दिख रहे हैं। सरकार को साजिश की बू आ रही है और इसीलिए उपद्रवियों से निपटने के लिए रासुका लागू कर दिया गया है। लेकिन रासुका को बीजेपी अघोषित आपातकाल बता रही है।

Read More: सुहागरात के बाद दुल्हन ने दिया ऐसा दर्द, सदमे में आ गया दूल्‍हा, पूरे परिवार में मचा हड़कंप 

conversion in chhattisgarh अमन पसंद छत्तीसगढ़ को ये हो क्या गया है? नारायणपुर हिंसा के बाद गृह विभाग को प्रदेश के 31 जिलों से साजिश के इनपुट मिले हैं। इससे निपटने के लिए सरकार ने कलेक्टरों और एसपी को रासुका यानी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई का अधिकार दे दिया है। लेकिन रासुका का गजट नोटिफिकेशन आते ही बीजेपी को आपातकाल की याद आने लगी है।

 ⁠

Read More: Auto Expo 2023 : ऑटो एक्सपो में अशोक लेलैंड ने बिखेरा जलवा, पेश की ये सात नई गाड़ियां, यहां देखिए खासियत 

बीजेपी के इन आरोपों पर कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया। सीएम भूपेश बघेल ने पूछा कि देश में इमरजेंसी लागू है.. इस पर कोई क्यों नहीं बोलता? पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने भी बीजेपी नेताओं केंद्र से सवाल करने की नसीहत दे डाली।

Read More: यूथ जिसके साथ..जीत उसके हाथ! क्या बेरोजगारी बनेगा चुनावी एजेंडा?

बहरहाल, सवाल है कि रासुका लागू करने की जरूरत क्यों पड़ी..क्या वाकई में छत्तीसगढ़ की फिजा में सांप्रदायिकता की जहर घोली जा रही है और यदि ऐसा है तो इस साजिश के पीछे कौन है? क्या वास्तव में ये मुद्दा धर्म और कानून से जुड़ा है या फिर इस पर कोरी चुनावी राजनीति हो रही है? शायद ऐसे मौकों के लिए ही शायर इफ्तिखार आरिफ ने कहा है- कहानी आप उलझी है या उलझाई गई है। ये राज तब खुलेगा जब तमाशा खत्म होगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।