Agra Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File Photo
बलरामपुर: Balrampur News छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मामलों को लेकर इस समय हंगामा मचा हुआ है। प्रदेश के अलग- अलग जिलों से लगातार सामने आ रहे धर्मांतरण के मामलों ने माहौल को गरमा दिया है। इसी बीच एक बार फिर प्रदेश के बलरामपुर जिले से धर्मांतरण का मामला सामने आया है। जहां रविवार को एक चंगाई सभा का आयोजन किया गया।
Balrampur News मिली जानकारी के अनुसार, मामला सामरी पाठ थाना क्षेत्र के इदरी गांव का है। बताया जा रहा है कि यह सभा बंद कमरे में रखी गई थी, जहां करीब 40 से 50 ग्रामीण मौजूद थे। इस दौरान जब प्रशासन और पुलिस को इसकी सूचना मिली तो टीम मौके पर पहुंची। SDM, SDOP और पुलिसकर्मियों ने छापेमारी की और कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि चंगाई सभा के नाम पर यहां धर्मांतरण की कोशिश की जा रही थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और पूछताछ जारी है।