सीएम भूपेश बघेल के निर्णय पर हुआ अमल, स्वास्थ्य विभाग की भर्तियों में कोरोना वारियर्स को मिलेगा बोनस अंक
सीएम भूपेश बघेल के निर्णय पर हुआ अमल । Corona Warriors will get bonus points in recruitment of Health Department
रायपुर : राज्य शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा कोरोना काल में लगातार छह माह सेवा देने वाले अस्थाई स्वास्थ्य कर्मियों को विभाग में तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों के पदों में भर्ती के दौरान दस बोनस अंक का लाभ देने का निर्णय लिया गया है।
Read more : कर्मचारियों की आ गई मौज, अब हफ्ते में सिर्फ साढ़े चार दिन करना होगा काम, यहां की सरकार ने किया ऐलान
अस्थाई स्वास्थ्य कर्मियों की मांगों पर विचार करने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा गठित समिति की अनुशंसा के आधार पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान राज्य के विभिन्न शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में नियुक्त एवं छह माह तक लगातार सेवा देने वाले अस्थाई स्वास्थ्य कर्मियों को स्वास्थ्य विभाग के तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों के पदों पर चयन के दौरान दस बोनस अंकों का लाभ दिए जाने का निर्णय लिया गया है।


Facebook



