Employees in UAE will have to work only for four and a half days

कर्मचारियों की आ गई मौज, अब हफ्ते में सिर्फ साढ़े चार दिन करना होगा काम, यहां की सरकार ने किया ऐलान

Employees in UAE will have to work only for four and a half days

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : December 7, 2021/8:38 pm IST

दुबई (भाषा) : संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में एक जनवरी से पांच के बजाय साढ़े चार दिन का कार्य सप्ताह होगा। यूएई ने मंगलवार को इस बाबत घोषणा की। साढ़े चार दिन का कार्य सप्ताह होने के बाद यूएई दुनिया का ऐसा पहला देश बन जाएगा, जहां सप्ताह में पांच दिन से कम कार्य दिवस होंगे। यूएई ने काम और व्यक्तिगत जीवन में सामंजस्य बेहतर करने के मकसद से ये कदम उठाया है।

Read more : 10 दिन के नवजात का ढ़ाई लाख में हो रहा था सौदा, पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार

यूएई सरकार के मीडिया कार्यालय ने कहा कि नयी समयसारिणी के मुताबिक, सोमवार से बृहस्पतिवार तक कार्य समय सुबह सात बजकर 30 मिनट से अपराह्न तीन बजकर 30 मिनट तक होगा जबकि शुक्रवार को सुबह सात बजकर 30 मिनट से अपराह्न 12 बजे तक काम होगा जोकि आधा कार्य दिवस रहेगा।

Read more : सीएम बघेल 9 को देंगे इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग एंड ट्रैफिक रिसर्च की सौगात, ट्रेनिंग के बाद छात्रों को तत्काल दिए जाएंगे लाइसेंस 

उन्होंने कहा कि नए नियम के अनुसार शनिवार और रविवार को पूरे दिन का अवकाश रहेगा। माना जा रहा है कि सरकार ने वाणिज्यिक गतिविधियों को बढ़ाने के मद्देनजर कार्य समयसारिणी को अमेरिका, ब्रिटेन और अन्य यूरोपीय देशों के आसपास रखा है।

 
Flowers