Buldozer Action In Bhilai : अवैध अतिक्रमण पर चला निगम का बुलडोजर, निगम आयुक्त ने कहा – जारी रहेगी कार्रवाई
Buldozer Action In Bhilai : भिलाई शहर के चखना सेंटर पर नगर निगम और पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई की। पुलिस जहां कल रात से ही चखना सेंटर
Buldozer Action In Bhilai
कोमल धनेसर की रिपोर्ट…
भिलाई : Buldozer Action In Bhilai : भिलाई शहर के चखना सेंटर पर नगर निगम और पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई की। पुलिस जहां कल रात से ही चखना सेंटर पर दबिश देकर लोगों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है। वहीं नगर निगम की टीम ने शाम को शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में अवैध रूप से चलाए जा रहे चखना सेंटर पर बुलडोजर चलाया। सबसे पहली टीम नेहरू नगर चौक के पास स्थित चखना सेंटर पहुंची और वहां कार्रवाई करने के बाद जुनवानी पहुंची। जहां पर एक स्थान पर अवैध रूप से पक्का निर्माण कर चखना सेंटर जा रहा था। यहां दुकानदार के पास गुमास्ता का लाइसेंस और बिल्डिंग की परमिशन भी नही थी।
कर्मचारियों ने तोड़ा अवैध अतिक्रमण
Buldozer Action In Bhilai : इधर बरसते पानी में निगम आयुक्त रोहित व्यास सहित एडिशनल एसपी अभिषेक झा ,सीएसपी भिलाई वीडी त्रिपाठी भी यहां आ पहुंचे। इसी बीच सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा की मौजूदगी में नगर निगम के कर्मचारियों ने इस अवैध अतिक्रमण को तोड़ दिया। निगम आयुक्त रोहित व्यास ने बताया कि लगातार लोगों की शिकायतें मिल रही थी की भीड़ भाड़ वाले इलाकों में चल रहे इस अवैध चकना सेंटर में लोग आकर माहौल खराब कर रहे हैं। इसलिए यह कार्रवाई शुरू की गई उन्होंने कहा कि ऐसी कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।

Facebook



