Janjgir News: चचेरे भाई ने किया था 9 साल के बच्चे का अपहरण! दो दिनों बाद पुलिस को हाथ लगा बालक
Janjgir News: इस बच्चे को किसी और ने नहीं बल्कि चचेरे भाई ने ही अपहरण कर लिया था। इसका मकसद 10 लाख फिरौती मांगना था। पुलिस ने 4 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
Janjgir News, image source: ibc24
- सोमवार शाम को लापता हो गया था सम्राट टण्डन
- रतनपुर के आगे क्षेत्र से बच्चे को बरामद किया
- वारदात में प्रयुक्त 2 चारपहिया वाहन जब्त
जांजगीर: Janjgir News, जांजगीर-चाम्पा से लापता नौ साल के बच्चे को पुलिस ने बरामद कर लिया है। यह बच्चा रतनपुर से पुलिस को हाथ लगा है। हैरान करने वाली बात यह है कि इस बच्चे को किसी और ने नहीं बल्कि चचेरे भाई ने ही अपहरण कर लिया था। इसका मकसद 10 लाख फिरौती मांगना था। पुलिस ने 4 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
रतनपुर के आगे क्षेत्र से बच्चे को बरामद किया
जांजगीर-चाम्पा के मुलमुला थाना क्षेत्र के लगरा गांव से लापता हुआ 9 साल का बच्चा मिल गया है। पुलिस ने रतनपुर के आगे क्षेत्र से बच्चे को बरामद किया है और चचेरे भाई समेत 4 आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में 1 नाबालिग है। आरोपी चचेरे भाई राहुल टण्डन, प्रशांत भैना और उमेश दिवाकर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

सोमवार शाम को लापता हो गया था सम्राट टण्डन
बच्चे के लापता होने के बाद पुलिस की कई टीम खोजबीन कर रही थी। एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा किया। दरअसल, 25 अगस्त सोमवार की शाम को 9 साल का सम्राट टण्डन लापता हो गया था। पुलिस ने जगह-जगह तलाश की और 100 से ज्यादा CCTV खंगाला. साथ ही, हजारों मोबाइल नम्बर सर्च किया। इस दौरान डॉग स्क्वायड की मदद से पुलिस को क्लू मिला। इस तरह मामले में बड़ा खुलासा हुआ है और 10 लाख की फिरौती मांगने के लिए अपहरण किया गया था।
वारदात में प्रयुक्त 2 चारपहिया वाहन जब्त
Janjgir News हालांकि, पुलिस की तत्परता से बदमाश, फिरौती नहीं मांग सके, पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त 2 चारपहिया वाहन को जब्त किया है। बच्चे ने बताया कि उसे पुरी घुमाने की बात कहकर ले गए थे और बीच-बीच में आंख में पट्टी बांध देते थे। रात को गाड़ी में ही बिताया। इस दौरान बदमाशों ने धमकी भी दी थी। इधर, बच्चे की मां ने आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की है और कभी भी माफ नहीं करने की बात कही है।

Facebook



