Bijapur News: बीजापुर में 30 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 20 नक्सलियों पर 79 लाख रुपये का इनाम

Bijapur News: पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले 30 में से 20 नक्सलियों पर 79 लाख रुपये का इनाम था।

  •  
  • Publish Date - August 27, 2025 / 08:05 PM IST,
    Updated On - August 27, 2025 / 08:21 PM IST

30 Maoists surrender in Bijapur Chhattisgarh

HIGHLIGHTS
  • संगठन के भीतर बढ़ते आंतरिक मतभेद से निराश
  • प्रोत्साहन स्वरूप 50-50 हजार रुपये के चेक प्रदान किये

बीजापुर: 30 Maoists surrender in Bijapur Chhattisgarh, छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 30 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले 30 में से 20 नक्सलियों पर 79 लाख रुपये का इनाम था।

उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में डिविजनल कमेटी का एक सदस्य, ‘कंपनी नंबर दो’ के पांच सदस्य, एरिया कमेटी के दो सदस्य, प्लाटून पार्टी के चार सदस्य, एरिया कमेटी पार्टी के पांच सदस्य, एरिया कमेटी पीएलजीए के एक सदस्य, चेतना नाट्य मंच के दो सदस्य, जनताना सरकार का उपाध्यक्ष, जनताना सरकार के पांच सदस्य, मिलिशिया प्लाटून के दो सदस्य और दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन के दो सदस्य शामिल हैं।

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के नाम

30 Maoists surrender in Bijapur Chhattisgarh, अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में से सोनू हेमला ऊर्फ कोरोटी (38), कल्लू पूनेम ऊर्फ रंजीत (28), उसकी पत्नी पाण्डे पूनेम (25), कोसी कुंजाम (28), मोटी पूनेम ऊर्फ हड़मे (25) और छोटू कुंजाम ऊर्फ बडडे (19) पर आठ-आठ लाख रुपये का इनाम था।

उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली मंगली पोटाम (30) और बोटी ओयाम ऊर्फ लालू (40) पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम है। अधिकारियों ने बताया कि 10 नक्सलियों पर दो-दो लाख रुपये और दो नक्सलियों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम था।

सुरक्षित पारिवारिक जीवन जीने की चाह

उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने संगठन के भीतर बढ़ते आंतरिक मतभेद से निराश होकर समाज की मुख्यधारा में जुड़कर सुरक्षित पारिवारिक जीवन जीने की चाह के कारण आत्मसमर्पण किया। अधिकारियों ने बताया कि बीजापुर जिले में एक जनवरी 2025 से अब तक 331 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है और 307 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है।

उन्होंने बताया कि जिले में अलग-अलग मुठभेड़ में कुल 132 नक्सलियों को मार गिराया गया है। उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में जुड़ने वाले सभी नक्सलियों को प्रोत्साहन स्वरूप 50-50 हजार रुपये के चेक प्रदान किये गये।

read more;  उप्र: मुजफ्फरनगर में भाजपा नेताओं ने किया ‘फर्जी मुठभेड़’ का विरोध, सख्त कार्रवाई की मांग

read more:  वित्त वर्ष 2023-24 में उद्योगों में रोजगार 5.92 प्रतिशत बढ़कर 1.95 करोड़ पर: सरकारी सर्वेक्षण