भ्रष्टाचार निवारण दिवस पर जागरूकता के लिए निकाली गई साइकिल रैली, ACB निदेशक आरिफ शेख ने झण्डा दिखाकर किया रवाना

भ्रष्टाचार निवारण दिवस पर जागरूकता के लिए निकाली गई साइकिल रैली! Cycle rally out for awareness on Anti-Corruption Day

भ्रष्टाचार निवारण दिवस पर जागरूकता के लिए निकाली गई साइकिल रैली, ACB निदेशक आरिफ शेख ने झण्डा दिखाकर किया रवाना
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: December 9, 2021 5:19 pm IST

रायपुर: Cycle rally out for awareness  अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निवारण दिवस के उपलक्ष्य में ईओडब्ल्यू/एसीबी मुख्यालय से संस्था के निदेशक आरिफ एच. शेख द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता हेतु वृहद साइकिल रैली को झण्डा दिखाकर रवाना किया गया साइकिल रैली मुख्यालय ईओडब्ल्यू / एसीबी से नगर घडी चौक, शास्त्रीय चौक होते हुए पुलिस लाईन पहुचा। उक्त रैली को पुलिस लाईन में संबोधन के पश्चात ईओडब्ल्यू / एसीबी द्वारा आयोजित पेटिंग, स्लोगन, निबंध प्रतियोगिता में विजेताओं का नाम उद्घोषित कर उपस्थित विजेताओं को पुरस्कृत किया गया इस प्रतियोगिता में क्षेत्रीय कार्यालय जगदलपुर, रायपुर, बिलासपुर एवं अम्बिकापुर से सैकड़ों की संख्या में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। निदेशक महोदय द्वारा सभी क्षेत्रीय कार्यालयों के प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सात्वना पुरस्कार प्रदान करने हेतु नाम उद्घोषित किया। उक्त प्रतियोगिता से जनता भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता बढ़ना स्पष्ट दृष्टिगोचर हो रहा है। ईओडब्ल्यू / एसीबी मुख्यालय निदेशक आरिफ एच. शेख द्वारा भ्रष्टाचार निवारण जागरूकता रैली में आम जनता को संबोधित करते हुए भ्रष्टाचार से होने वाले दुष्प्रभावों से अवगत कराया तथा रोकथाम हेतु जानकारी दिया गया। उक्त जागरूकता रैली में पंकज चन्द्रा, पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू, माहेश्वर नाग, अपुअ, अमृता सोरी, अपुअ आशीष जी. टीडीआर सायकल ग्रुप. भार्गव जी एनआईटी रायपुर एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Read More: सीएम भूपेश बघेल ने किया इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग एण्ड ट्रैफिक रिसर्च छत्तीसगढ़ का लोकार्पण, महिलाओं को मिलेगी 50 प्रतिशत छूट

Cycle rally out for awareness  विदित हो कि राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो/ एन्टी करप्शन ब्यूरो के माध्यम से दिनांक 09.12.2020 को माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा भ्रष्टाचार की रोकथाम एवं त्वरित कार्यवाही हेतु आम जनता के लिए हेल्पलाईन नंबर- 1064 व्हॉटसअप नंबर 88274-61064 एवं वेबसाईट www.acbeow.cg.gov.in एवं complaintacbeow.cg.gov.in का विमोचन किया गया था, जिस पर निदेशक आरिफ एच. शेख द्वारा भ्रष्टाचार रोकथाम, त्वरित सुनवाई हेतु चलाई गई मुहिम में आम जनता द्वारा भ्रष्टाचार को समाप्त करने की दिशा में शामिल होते हुए आगे आकर शिकायतें दर्ज कराई गई एवं कोरोना महामारी के दौरान भी भ्रष्टाचार के विरूद्ध शिकायतें हेल्पलाईन नंबर, व्हॉटसअप नंबर एवं वेबसाईट के माध्यम से दर्ज की गई, जिन्हें निराकरण हेतु एसीबी / ईओडब्ल्यू एवं दीगर इकाईयों को भेजा गया तथा प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही की गई है। दिनांक 09.12.2020 से 07.12.2021 तक कुल 1402 शिकायते प्राप्त हुए। जिसमें 14 शिकायतों पर ट्रेप की कार्यवाही की गई एवं 32 शिकायत में जांच उपरांत अपराध दर्ज किया गया। कुल 1046 शिकायतों का निराकृत किया गया तथा 356 शिकायतें जांचाधीन है।

 ⁠

Read More: 500 रुपए के नोट को लेकर आ रही बड़ी खबर! ऐसे नोट हैं अमान्य? जानिए क्या है हकीकत


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"