देर रात टूटा बांध, खेतों और घरों में घूसा पानी, आधी रात मची अफरातफरी |Dam Collapsed at Midnight in Dongargarh

देर रात टूटा बांध, खेतों और घरों में घूसा पानी, आधी रात मची अफरातफरी

देर रात टूटा बांध, खेतों और घरों में घूसा पानी, आधी रात मची अफरातफरी! Dam Collapsed at Midnight in Dongargarh

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : September 21, 2021/5:19 pm IST

डोंगरगढ़: विकासखंड के अछोली गांव के 30 एकड़ पर बना बांध रात दो बजे टूट गया, बांध टूटने से आस—पास के खेत और ​बस्तियों के घरों में पानी भर गया है। बताया जा रहा है कि बांध में पिछले कई दिनों से लीकेज था। वहीं, ग्रामीणों से सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, साथ ही जल संसाधन विभाग को तत्काल बांध की मरम्मत करने का निर्देश दिया है।

Read More: अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी कार, पांच लोगों की मौके पर मौत, एक की हालत गंभीर

मिली जानकारी के अनुसार रात 2 बजे से मौके पर पहुंचे जल संसाधन विभाग के कर्मचारियों एवं ग्रामवासियों की सहायता से 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लकड़ी एवं सीमेंट की बोरियों मैं मिट्टी भरकर बांध को बांधा गया।

Read More: एयर होस्टेस का बड़ा खुलासा, फुटबॉलर पर लगाए उड़ते विमान में संबंध बनाने का आरोप

ज्ञात हो कि 60 से 70 एकड़ में फैले उपरोक्त बांध से 300 एकड़ से अधिक कृषि भूमि का सिंचाई की किया जाता है, जिससे राजस्व विभाग को ₹30000 सालाना सिंचाई राजस्व प्राप्त होता है। बांध टूटने के कारण एसडीओपी प्रदीप नादिया ने बताते हुए कहा कि बारिश अधिक होने से एवं उक्त बांध में जल स्तर से अधिक जल भरा होने के कारण बांध पर दबाव ज्यादा हो गए था,जिसके चलते लीकेज वाले हिस्से से पानी के दबाव के चलते बांध टूट गया।

Read More: गो-सेवा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ बना उदाहरण, पशुपालकों, गोठान समितियों को 5.24 करोड़ रुपए जारी