अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी कार, पांच लोगों की मौके पर मौत, एक की हालत गंभीर
The car fell into the pit uncontrollably, five people died on the spot, one was in critical condition
अररियाः बिहार के अररिया जिले में मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक अनियंत्रित ऑल्टो कार सड़क किनारे बने गड्ढे में गिर गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में साला-बहनोई समेत पांच युवक शामिल है।
read more : बड़ी खबर: 16 साल की गैंगरेप पीड़िता ने की आत्महत्या, 3 लोगों ने किया था दुष्कर्म
सड़क दुर्घटना के संबंध में प्रत्यक्षियों ने बताया कि कार से कुछ लोग चतुर्दर्शी मेला देखकर लौट रहे थे। सड़क पर टर्निंग के दौरान कार के चालक ने गाड़ी पर से अपना संतुलन खो दिया जिससे यह हादसा हुआ है। कार में छह लोग सवार थे जिसमें से पांच लोगों की पानी में दम घुटने से मौत हो गई। वहीं कार का चालक सोनू यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया है।
read more : सभी महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन निशुल्क मिलेंगे, यहां 19 नवंबर से शुरू होगी योजना
मारे गए लोगों की उम्र 25 से 35 साल के बीच है. लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त कराई। मृतकों में मझुआ (भीखा) वार्ड नंबर 13 के सुनील कुमार मंडल (26), कलानंद मंडल (25), चौरी वार्ड नंबर तीन के धनंजय कुमार साह (25), गेराडी मुंडमाला के सुनील कुमार करदार (35) व कुर्साकांटा थाना क्षेत्र स्थित चिकनी मेंहदीपुर गांव के नवीन कुमार साह (35) शामिल हैं।

Facebook



