Damini App: अब आकाशीय बिजली से अलर्ट करेगा ये ऐप, आज ही कर लें डाउनलोड, राज्य सरकार ने की अपील
Damini App: अब आकाशीय बिजली से अलर्ट करेगा ये ऐप, आज ही कर लें डाउनलोड, राज्य सरकार ने की अपील Damini app will alert you about lightning
Damini App
Damini App: रायपुर। देश के कई हिस्सों में इन दिनों मौसम कहर ढा रहा है। कहीं भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं तो कही लोग अपने घरों से बेघर हो गए हैं। बारिश के दौरान आकाशीय बिजली के गिरने से लगातार हो रही मौत ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार ने एक ऐप का निर्माण किया है। ये ऐप आपको आकाशीय बिजली से अलर्ट करेगा।
Read More: Ration Card Latest Update: राशन कार्डधारकों के लिए बड़ा अपडेट.. फिर बढ़ाई गई नवीनीकरण की तारीख, अब इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन
आकाशीय बिजली से अलर्ट करेगा Damini App
आकाशीय बिजली घटित होने के कारण जन एवं पशु हानि की घटनाओं से निपटने हेतु भारत सरकार द्वारा दामिनी एप्प विकसित किया गया है। इस मोबाइल एप्प से आकाशीय बिजली घटित होने की पूर्वानुमान (20 से 31 किलोमीटर का दायरा), आवश्यक तैयारी एवं उपाय की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। जिले में आकाशीय बिजली गिरने से जन एवं पशु हानि की बढ़ती घटना को दृष्टिगत रखते हुए शासन ने सभी विभाग प्रमुखो एवं मैदानी अमलों को दामिनी ऐप डाउनलोड करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही अधिक से अधिक लोगों को इस ऐप को डाउनलोड करने की अपील की है।
Read More: PM Awas Yojana Latest Update: पीएम आवास योजना को लेकर सबसे बड़ा अपडेट, हितग्राहियों को पैसे देने के नियमों में बदलाव, अब ऐसे भेजी जाएगी राशि
ऐसे डाउनलोड करें Damini App
दामिनी एप्प को गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से किसी भी एंड्रॉइड मोबाईल पर आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके साथ ही मेघदूत एप्प तापमान, वर्षा की स्थिति, हवा की गति एवं दिशा से सम्बंधित है जिससे किसान अपने क्षेत्र की मौसम से संबंधित पूर्वानुमान की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Facebook



