Police-Naxalites Latest Enconter: सात नहीं बल्कि 14 माओवादी ढेर, 13 के शव भी बरामद.. बड़े पैमाने पर आधुनिक हथियार भी बरामद, जारी है इलाके की सर्चिंग
14 Naxalites killed in Narayanpur in encounter पूरे इलाके को पुलिस ने अपने घेरे में ले लिया है और सर्चिंग शुरू कर दी है।
14 Naxalites killed in Narayanpur in encounter
14 Naxalites killed in Narayanpur in encounter: नारायपुर: जिले के वनांचल इलाके से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही हैं। बताया जा रहा हैं कि यहां पुलिस, सुरक्षाबलों के साथ हुए मुठभेड़ में करीब 14 नक्सली मारे गए है। इससे पहले सात नक्सलियों के शव बरामद किये गए थे जिसकी संख्या अब 13 पहुंच गई है। पुलिस ने घटनास्थल से बड़े पैमाने पर हथियार बरामद किये गए है। इनमें कई हथियार बेहद अत्याधुनिक और ऑटोमैटिक किस्म के है।
14 Naxalites killed in Narayanpur in encounter बहरहाल पूरे इलाके को पुलिस ने अपने घेरे में ले लिया है और सर्चिंग शुरू कर दी है। संभवतः शाम तक पुलिस इस मामले में प्रेस कांफ्रेंस कर ज्यादा जानकारी से सकती है।

Facebook



