Dantewada News: एक दिन पहले ही छुट्टी से लौटे CRPF जवान ने की खुदकुशी, सामने आ रही ये वजह
CRPF jawan shot himself with service rifle एक दिन पहले ही छुट्टी से लौटे CRPF जवान ने की खुदकुशी, सामने आ रही ये वजह
CRPF jawan shot himself with service rifle
CRPF jawan shot himself with service rifle: दंतेवाडा। दंतेवाडा में सीआरपीएफ जवान ने खुदकुशी कर ली है। अपने ही सर्विस रायफल से जवान ने खुद को गोली मारी। गंभीर हालत में जवान को रायपुर के लिये एयर लिफ्ट किया गया था, लेकिन इसने रास्ते में ही दम तोड दिया। मामले की पुष्टि एएसपी आरके बर्मन ने की है।
बताया जाता है कि असम का रहने वाला जवान गुनीन दास कल ही छुट्टी से वापस लौटा था, हेडक्वार्टर पहुंचकर इसने ड्यूटी ज्वाईन की थी। कल रात ड्यूटी के दौरान ही इसने सर्विस रायफल से गोली मार खुदकुशी कर ली है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि पारिवारिक कारणों से जवान ने खुदकुशी की होगी। फिलहाल मौत के कारणों की सही जानकारी का पता नहीं लग सका है। अफसर साथी जवानों से पूछताछ कर रहे हैं।

Facebook



