CG Flood News: छत्तीसगढ़ में इस डेम के टूटने से घरों में घुसा पानी, परेशानी में फंसे 200 परिवार

cg flood news: शनिवार की सुबह एक बार फिर खतरनाक नजारा किरंदुल में देखने को मिला। जब एनएमडीसी का एक और डेम टूट गया। जिससे शहर के बंगाली कैंप और रेल्वे कॉलोनी, मलप्पा कैंप और तालाबपारा में पानी घुस गया।

CG Flood News: छत्तीसगढ़ में इस डेम के टूटने से घरों में घुसा पानी, परेशानी में फंसे 200 परिवार

cg flood news

Modified Date: July 27, 2024 / 08:12 pm IST
Published Date: July 27, 2024 8:11 pm IST

दंतेवाड़ा: CG Flood News दंतेवाड़ा में बीते 10 दिनों से हो रही बारिश की वजह से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो चला है। वहीं ये बारिश किरंदुल शहरवासियों के लिये कहर बनकर टूट रही है। शनिवार की सुबह एक बार फिर खतरनाक नजारा किरंदुल में देखने को मिला। जब एनएमडीसी का एक और डेम टूट गया। जिससे शहर के बंगाली कैंप और रेल्वे कॉलोनी, मलप्पा कैंप और तालाबपारा में पानी घुस गया।

बता दें कि इसके पहले भी 21 जुलाई को किरंदुल शहर में एनएमडीसी का डेम टूटने की वजह से 200 परिवारों को बाढ़ का सामना करना पड़ा था। डैम टूटने की वजह से यहां घरों में पानी घुस गया। वहीं इससे घरों में रखे सामान भी खराब हो गये थे।

read more: CG News: कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से 3 लोगों की मौत, मोटर पंप निकालते समय बड़ा हादसा 

 ⁠

शनिवार को फिर डैम टूटने की वजह से डैम का पानी नालों में पहुंचा और इसके बाद ये कॉलोनियों में घुस गया। सुबह 9 बजे अचानक पानी तेज रफ्तार से इन चारों कॉलोनियों में घुसने लगा, देखते ही देखते इस पानी ने घरों में रखा सामान खराब कर दिया। लगभग घंटे भर लोग अचानक घरों में घुसे पानी से परेशान नजर आये। घरों से जब पानी कम हुआ तो उन्हें ब्लू डस्ट का सामना करना पड़ा। घर के भीतर और आंगन में ब्लू डस्ट जम गया है। लगभग एक फीट तक ब्लू डस्ट कई घरों में देखने को मिला। लोग घंटों इस ब्लू डस्ट को हटाने में लगे रहे।

शनिवार को आयी इस तबाही में एक बार फिर 50 से 60 परिवारों को प्रभावित किया। इधर इन हालातों के बाद एक बार फिर प्रशासन ने प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया है। इधर जिला प्रशासन ने हालातों को देखते हुए जिले में अलर्ट जारी किया है। इधर शनिवार को ही वन मंत्री केदार कश्यप ने किरंदुल पहुंच हालात की जानकारी ली और प्रभावितों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

गर्भवती महिला को खाट पर लेकर एंबुलेंस तक पहुंचाया

इधर सुकमा में भी लगातार बारिश से नदी नाला उफान पर हैं । बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। यहां तक कि गर्भवती महिला को खाट पर लेकर वाहन तक पहुंचाया जा रहा है। ग्रामीणों ने 3 किलोमीटर दूर पैदल चलकर एंबुलेंस तक गर्भवती को पहुंचाया। गांव तक सड़क नहीं होने से पैदल एंबुलेंस तक पहुंचाया। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Uploads_DANTEWADA_2707 DNT FLOOD NF2

read more: Porn Video Scam: महिला डॉक्टर पर पोर्न वीडियो स्कैम में शामिल होने के लगाए आरोप, फिर जालसाजों ने ठगे 60 लाख रुपए 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com