Lon Varratu Abhiyan CG: नक्सलियों में मची खलबली.. फिर 10 माओवादियों ने छोड़ा खून-खराबे का रास्ता, टूट रही लाल लड़ाकों की कमर
बता दें कि लोन वर्राटू अभियान के तहत लगभग 180 ईनामी माओवादियों और 815 माओवादियों अपना आत्मसमर्पण का चुके हैं।
Lon Varratu Abhiyan CG
दंतेवाड़ा: बस्तर के दंतेवाड़ा इलाके में लम्बे वक़्त से सक्रिय 10 नक्सलियो ने पुलिस सामने हथियार डाल दिए हैं। नक्सलियों के घर वापिस अभियान लोन वर्राटू के तहत सभी नक्सलियों ने सरेंडर किया हैं। पुलिस के मुताबिक़ सभी आत्मसमर्पित नक्सली दंतेवाड़ा स्थित इंद्रावती एरिया में सक्रिय थे। आत्मसमर्पित करने वाले सभी माओवादी हाल ही हुए बैनर पोस्टर लगाने वाली गतिविधियों में शामिल थे।
Lon Varratu Abhiyan CG
गौरतलब हैं कि हाल ही में पुलिस विभाग के द्वारा किए गए अपील का माओवादियों पर व्यापक असर देखने को मिल रहा हैं। जिसमें उन्होंने हिंसा की राह छोड़कर सविंधान में विश्वास जताते हुए लोकतंत्र को अपनाया है।
Ram Mandir Ayodhya: राम मंदिर के दूसरे फ्लोर का निर्माण कार्य हुआ शुरू, इतने समय में पूरा होगा काम
10 Naxalites surrendered in Dantewada
वहीं नक्सली बन्द के दौरान सड़क खोदना, पेड काटकर मार्ग अवरूद्ध करना बैनर पोस्टर लगाने जैसी घटनाओं में यह शामिल थे। जानकारी के मुताबिक 10 नक्सलियों ने लोन वर्राटू अभियान के तहत अपना आत्मसमर्पण किया हैं। बता दें कि लोन वर्राटू अभियान के तहत लगभग 180 ईनामी माओवादियों और 815 माओवादियों अपना आत्मसमर्पण का चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय के समक्ष 10 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया हैं।

Facebook



