Naxalites Warning to BJP Leaders: कांकेर मुठभेड़ के बाद बौखलाए नक्सली, बीजेपी नेताओं को दी चेतावनी, कहा- न करें चुनाव प्रचार वरना... | Naxalites Warning to BJP Leaders

Naxalites Warning to BJP Leaders: कांकेर मुठभेड़ के बाद बौखलाए नक्सली, बीजेपी नेताओं को दी चेतावनी, कहा- न करें चुनाव प्रचार वरना…

Naxalites Warning to BJP Leaders: कांकेर मुठभेड़ के बाद बौखलाए नक्सली, बीजेपी नेताओं को दी चेतावनी, कहा- न करें चुनाव प्रचार वरना

Edited By :   Modified Date:  April 17, 2024 / 03:10 PM IST, Published Date : April 17, 2024/3:08 pm IST

Naxalites Warning to BJP Leaders: दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में बीती रात हुई मुठभेड़ के बाद अब नक्सली बौखला गए हैं। जानकारी मुताबिक नक्सलियों द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार न करने को लेकर बीजेपी नेताओं को चेतावनी दी गई है। हाल ही में दंतेवाड़ा से जानकारी मिली कि नक्सलियों द्वारा बीजेपी नेताओं को चेतावनी दी गई है। बीजेपी नेताओं को चेतावनी देकर कहा ​गया है कि बीजेपी नेता चुनाव प्रचार न करें।

Read more: IPL 2024 GT vs DC: दिल्ली और गुजरात के बीच बड़ा मुकाबला आज, पिच रिपोर्ट से लेकर प्लेइंग 11 तक सब कुछ जानें यहां 

वहीं नक्सलियों ने चेरपाल में पर्चे भी लगाए हैं। पर्चा चस्पा कर नक्सलियों ने कहा कि प्रचार करने वालों को मौत की सजा दी जाएगी। बता दें कि यह मामला दंतेवाड़ा बारसूर थाना इलाके का है। जहां नक्सलियों के इस पर्चे के बाद से ग्रामीण दहशत में आ गए हैं। वहीं बीजेपी नेताओं के लिए अब मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के कांकेर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के बाद आज मारे गए नक्सलियों का शव कांकेर ले आया गया हैं। यह पूरी मुठभेड़ छोटे बेठिया थानाक्षेत्र के माड़ इलाके में हुई थी। घायल जवानों को जंगल से निकालने के लिए अतिरिक्त बल रवाना किया गया था। इसके लिए चॉपर और एम्बुलेशन की मदद ले गई। एसपी कल्याण एलिसेला ने इस पूरे मामले की जानकारी दी है। मारे गये नक्सलियों में 14 महिला जबकि 15 पुरुष नक्सली शामिल है। घटनास्थल में करीब 60 से ज्यादा नक्सली मौजूद थे जबकि पुलिस जवानों की संख्या 200 के करीब थी।

Read more: Pitambara Temple Datia: आज चैत्र नवरात्रि का अंतिम दिन, ‘राजसत्ता’ की मां देवी… जहां विश्व के तमाम देशों से दर्शन के लिए आतें हैं भक्त…  

Naxalites Warning to BJP Leaders: मुठभेड़ में 29 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की एसपी कल्याण एलीसेला ने की पुष्टि की है। एसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि टॉप नक्सल कमांडर शंकर राव मारा गया है। शंकर राव 25 लाख का इनामी था। मुठभेड़ में 4 एके 47 रायफल समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गये हैं।

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp