Raipur News: रायपुर के VHP और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को जान से मारने की धमकी, इन मुस्लिम देशों से आया फोन, कहा- सिर में गोली मार..

रायपुर के VHP और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को जान से मारने की धमकी, Death threats to VHP and Bajrang Dal workers in Raipur

  •  
  • Publish Date - July 15, 2025 / 11:14 PM IST,
    Updated On - July 16, 2025 / 12:12 AM IST

Jashpur News. Image Source- IBC24

रायपुर: Raipur News: राजधानी रायपुर के विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को जान से मारने की धमकी मिली है। खाड़ी देशो के दुबई, कतर के नंबरों से एक साथ कई लोगों को सिर पर गोली मार मौत के घाट उतारने धमकी दी गई है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में एसएसपी रायपुर को ज्ञापन सौंपा है। एसएसपी रायपुर ने FIR दर्ज करने के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद अब खम्हारडीह थाना पुलिस FIR दर्ज कर रही है और जांच में जुटी हुई है।

Read More : Raipur News: बलवे के आरोपियों पर मेहरबान हुई रायपुर पुलिस, तीन को बिना फोटो खींचे भेजा जेल, आरोपियों से सांठगांठ की आशंका 

बीतें दिनों हुआ था बलवा

Raipur News: राजधानी के खम्हारडीह थाना इलाका के भावना नगर इलाके में बीतें दिनों दो समुदायों में बलवा हुआ था। रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र के भावना नगर में रहने वाला संजय चौधरी का परिवार अपने घर का बचा खाना बाहर जानवारों को खाने के लिए फेंक दिया करता था। इसका कई दिनों से विरोध पड़ोस में रहने वाला राजेश तिवारी कर रहा था। 7 जुलाई की रात इसी मुद्दे पर दोनों पक्षों के बीच जमकर गाली गलौच और धक्का मुक्की हो गई। इसमें बीचबचाव करने संजय चौधरी का ठीक पड़ोसी यासीन शेख उर्फ सोनी, जो शहर का पुराना हिस्ट्रीशीटर रहा है, वो भी इस विवाद में कूद पड़ा। इस बीच हाथापाई में उसके साथ भी मारपीट हो गई तो उसने फोन कर राजातालाब से अपने कई पुराने साथियों को बुला लिया। फिर 40-50 बदमाशों का झुंड राजेश तिवारी परिवार पर टूट पड़ा। रॉड, कुल्हाड़ी लाठी, डंडे और चाकू से उसके घर के गेट पर हमला बोला। राजेश तिवारी, उसके बेटे, और बेटे के दोस्तों को बेरहमी से मारा गया। किसी का सिर फूटा, किसी का मुंह, किसी की अंगुली, पीठ, गर्दन, पैर पर चोट के गहरे जख्म थे।