छत्तीसगढ़ में बांध टूटने से आई बाढ़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हुई
छत्तीसगढ़ में बांध टूटने से आई बाढ़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हुई
रायपुर, चार सितंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बांध टूटने से आई बाढ़ में मरने वालों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर पांच हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि दो अन्य लापता लोगों की तलाश जारी है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस घटना पर अफसोस जताते हुए इसके लिए फील्ड अधिकारियों की नियमित जांच-पड़ताल में लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया।
कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने बताया कि मंगलवार देर रात क्षेत्र में हुई भारी बारिश के बाद धनसपुर गांव स्थित लुट्टी (सतबहिनी) जलाशय में दरार आ गई।
अधिकारियों ने बताया कि लापता तीन लोगों में से एक लड़के का शव बृहस्पतिवार को बरामद हुआ, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है।
सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक, राजधानी स्थित ‘मंत्रालय’ महानदी भवन में जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री साय ने बांध टूटने की घटना पर गहरी नाराजगी जताई और कहा कि भविष्य में किसी भी हाल में ऐसी घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि फील्ड स्तर के अधिकारी और कर्मचारी नियमित स्थल निरीक्षण करने में विफल रहे, जिसके कारण यह घटना हुई। उन्होंने सभी अधिकारियों को बांधों और अन्य संबंधित ढांचों का नियमित निरीक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
भाषा
नोमान माधव
माधव

Facebook



