Ambikapur News: पत्नी की मौत के बाद मुआवजे के लिए रची झूठी साजिश! मृतका के पति ने किया हाथी हमले का दावा, वन विभाग में मचा हड़कंप

Ambikapur News: पत्नी की मौत के बाद मुआवजे के लिए रची झूठी साजिश! मृतका के पति ने किया हाथी हमले का दावा, वन विभाग में मचा हड़कंप

Ambikapur News | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • सरगुजा में हाथियों का आतंक
  • ग्रामीणों और वनविभाग की बढ़ी मुश्किलें
  • मृतका के पति ने हाथी हमले का दावा किया

अंबिकापुर: Ambikapur News सरगुज़ा में गजराज का आतंक ग्रामीणों के साथ वनविभाग के लिए बड़ी परेशानी का सबब बना हुआ है। मगर अब लोग मुआवजे के लिए झूठी शिकायत भी कर रहे है। जिससे वनविभाग की मुश्किल और बढ़ गई है।

Read More: Lost Luggage : जल्दबाज़ी में, गलती से ट्रेन में ही छूट गया है सामान? इस तरह से सामान वापस पा सकते हैं.. जान लीजिये आपके फायदे की बात

Ambikapur News दरअसल, मैनपाट के रहने वाले प्रेम साय राठिया की पत्नी सुखवारो बाई को इलाज के लिए अम्बिकापुर के मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पत्नी की मौत के बाद मृतका के पति प्रेम सिंह राठिया ने बयान दर्ज कराया कि उसकी पत्नी और वो 4 तारीख की रात जब घर पर थे तब हाथी उनके घर के पास आ गए और उनसे बचने के लिए जब पति पत्नी भागने लगे तब पत्नी को हाथी ने धक्का दे दिया जिससे पत्नी घायल हो गई और उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

Read More: Balrampur news: छत्तीसगढ़ में नाबालिग छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म, पुलिस ने अरोपी को किया गिरफ्तार 

हाथी के हमले से मौत के खबर के बाद वनविभाग में भी हड़कमप मच गया। मगर ये बात वनविभाग को हजम नही हो रही कि 4 को मैनपाट के इलाके में हाथी के हमले से मौत कैसे हो सकती है? उस इलाके के रेंजर का कहना है कि हाथियों का दल 2 सितंबर को ही कापू रेंज में चला गया था और उनकी टीम लगातार उसकी निगरानी कर रही थी।

वहीं वनविभाग का कहना है कि 29 अगस्त को सुखवारो बाई के घर को हाथी ने तोड़ा था मगर उस दौरान सुखवारो बाई वहां मौजूद नही थी ओर घर के मुआवजे का प्रकरण तैयार कर जिला कार्यालय भेजा गया है। मगर हाथी के हमले से मौत को वनविभाग सही नही मान रहा। वनविभाग का कहना है कि हाथी के हमले से मौत पर 6 लाख का मुआवजा मिलता है और इसी मुआवजे के कारण झूठी कहानी बनाई गई है। बहरहाल अभी कुछ समय पहले ही पत्थलगांव इलाके में हाथी के हमले से ग्रामीण की मौत के बाद उसकी 6 पत्नियां मुआवजे के लिए दावा कर रही थी और अब आरोप है कि मुआवजे के लिए शिकायत की जा रही है, जो वनविभाग के लिए एक बड़ी परेशानी का सबब बन गई है।

हाथी के हमले से मौत पर कितना मुआवज़ा मिलता है?

वनविभाग के नियमों के अनुसार हाथी के हमले से मौत पर 6 लाख रुपये का मुआवज़ा दिया जाता है

सुखवारो बाई की मौत को लेकर विवाद क्यों है?

पति ने हाथी हमले का दावा किया, लेकिन वनविभाग के मुताबिक उस तारीख को हाथियों का दल मैनपाट में मौजूद ही नहीं था।

क्या पहले भी मुआवज़े को लेकर विवाद सामने आए हैं?

हाँ, पत्थलगांव में हाल ही में एक ग्रामीण की मौत के बाद उसकी 6 पत्नियों ने मुआवज़े का दावा किया था।