CG Vidhan Sabha Chunav: कांग्रेस चुनाव अभियान समिति की बैठक में फैसला, हारी हुई सीटों तैयार होगी अलग रणनीति

CG Vidhan Sabha Chunav :पार्टी हारी हुई सीटों पर अलग रणनीति तैयार करेगी, जिन विधानसभा सीटों पर सीटिंग एमएलए के खिलाफ नाराजगी है, उसे भी साधने अलग से रणनीति बनेगी। बताया जा रहा है कि हर मंत्री को एक दो अऩ्य विधानसभा सीट जिताने का भी टार्गेट दिया जा सकता है।

CG Vidhan Sabha Chunav: कांग्रेस चुनाव अभियान समिति की बैठक में फैसला, हारी हुई सीटों तैयार होगी अलग रणनीति

meeting of Congress Election Campaign Committee

Modified Date: September 26, 2023 / 08:13 pm IST
Published Date: September 26, 2023 8:13 pm IST

CG Vidhan Sabha Chunav: रायपुर। कांग्रेस चुनाव अभियान समिति की बैठक खत्म हो गई है। बैठक के बाद समिति के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत का बयान भी सामने आया है। महंत ने कहा कि सभी सीटों में चुनाव अभियान की रणनीति पर चर्चा हुई है। जिला स्तर में भी चुनाव अभियान समिति बनाई जाएगी। महंत ने कहा ​कि 2 अक्टूबर को सभी क्षेत्रों में भरोसा यात्रा निकाली जाएगी, सरकार के कामकाज के आधार पर चुनाव लड़ेंगे और सरकार की उपलब्धि को जन-जन तक लेकर जाएंगे।

इनके अलावा, पार्टी हारी हुई सीटों पर अलग रणनीति तैयार करेगी, जिन विधानसभा सीटों पर सीटिंग एमएलए के खिलाफ नाराजगी है, उसे भी साधने अलग से रणनीति बनेगी। बताया जा रहा है कि हर मंत्री को एक दो अऩ्य विधानसभा सीट जिताने का भी टार्गेट दिया जा सकता है।

इस साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव को देखते हुए गठित कांग्रेस चुनाव अभियान समिति की आज पहली बैठक रायपुर में संपन्न हुई। प्रदेश कार्यालय राजीव भवन कार्यालय में आयोजित इस बैठक में चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, सह प्रभारी चंदन यादव, कई मंत्री और विधायक समेत 51 सदस्य शामिल हुए। करीब दो घंटे तक अभियान समिति की बैठक चली, बैठक में तय किया गया कि प्रदेश चुनाव अभियान समिति की तर्ज पर जिला स्तर पर भी चुनाव अभियान समिति का गठन होगा, जिसमें पार्टी संगठन के सभी मोर्चा, प्रकोष्ट के लोग शामिल होंगे।

 ⁠

इन सभी जिला स्तरीय चुनाव अभियान समिति की निगरानी प्रदेश चुनाव अभियान समिति करेगी, चुनाव अभियान समिति का पहला कार्यक्रम भी इस बैठक में तय कर दिया गया। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन प्रदेश में यात्रा निकाली जाएगी, इसमें मुख्य जोर सरकार के पिछले पांच सालों के काम काज को जनता तक पहुंचाना है। बैठक में संभागवार तैयारियों को लेकर भी चर्चा हुई। किस संभाग में क्या चुनौती है, और वहां सरकार के काम काज के साथ साथ भाजपा की तैयारियों का क्या काट निकाला जाए, इस पर भी चर्चा हुई।

read more: ICC T20 Men’s World Cup 2024: क्रिकेट वर्ल्ड कप कराने से इस देश ने कर दिया साफ़ इंकार.. वजह जानकर आप भी चौंक जायेंगे

read more:  MP Election 2023: बीजेपी की दूसरी सूची जारी होते ही गरमाई राजनीति, सांसद मनोज झा ने ट्वीट कर लिखी ये बात, यहां जानें


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com