Deepak Baij grand welcome amidst light rain in Keshkal that
केशकाल : प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष दीपक बैज के पहली बार केशकाल पहुंचने पर विधायक संतराम नेताम के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसियों ने हल्की बारिश के बीच भव्य स्वागत किया। इस बीच प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा बस्तर में सिर्फ चार ही विधायक है, जिनका जमीनी स्तर तक मजबूत पकड़ है संतराम नेताम, दीपक बैज , कवासी लखमा और लखेश्वर बघेल जैसा विधायक होने पर पूरे बस्तर में फिर जीत हासिल होंगा।
इस बीच केशकाल विधायक संतराम नेताम का प्रदेशाध्यक्ष ने जम कर तारीफ किया। बस्तर में अभी सिर्फ 4 विधानसभा को ही मजबूत मान चुके हैं और बाकी 8 विधानसभा में कमजोर है। इस बीच दीपक बैज ने भाजपा को जमकर कोसा कहा भाजपा झूठ का सहारा लेकर चुनाव लड़ रही है और हम लोग सच्चाई के रास्ते में चलकर चुनाव लड़ रहे हैं। आगामी 2023 विधानसभा चुनाव और 2024 में लोकसभा चुनाव में हम लोग जीत हासिल कर रहे इसलिए मजबूती के साथ काम करेंगे।