keshkal News: दीपक बैज का केशकाल में हल्की बारिश के बीच भव्य स्वागत, बैज ने कहा- बस्तर में सिर्फ चार ही विधायक है

keshkal News: दीपक बैज का केशकाल में हल्की बारिश के बीच भव्य स्वागत, बैज ने कहा- बस्तर में सिर्फ चार ही विधायक हैDeepak Baij grand welcome amidst light rain in Keshkal that

  •  
  • Publish Date - July 18, 2023 / 09:55 AM IST,
    Updated On - July 18, 2023 / 10:11 AM IST

केशकाल : प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष दीपक बैज के पहली बार केशकाल पहुंचने पर विधायक संतराम नेताम के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसियों ने हल्की बारिश के बीच भव्य स्वागत किया। इस बीच प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा बस्तर में सिर्फ चार ही विधायक है, जिनका जमीनी स्तर तक मजबूत पकड़ है संतराम नेताम, दीपक बैज , कवासी लखमा और लखेश्वर बघेल जैसा विधायक होने पर पूरे बस्तर में फिर जीत हासिल होंगा।

Khargaon News: महर्षि मार्कण्डेय की तपोभूमि में किया जा रहा अद्भुत पुल का निर्माण, जानिए क्या है करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाले इस पुल की खासियत

इस बीच केशकाल विधायक संतराम नेताम का प्रदेशाध्यक्ष ने जम कर तारीफ किया। बस्तर में अभी सिर्फ 4 विधानसभा को ही मजबूत मान चुके हैं और बाकी 8 विधानसभा में कमजोर है। इस बीच दीपक बैज ने भाजपा को जमकर कोसा कहा भाजपा झूठ का सहारा लेकर चुनाव लड़ रही है और हम लोग सच्चाई के रास्ते में चलकर चुनाव लड़ रहे हैं। आगामी 2023 विधानसभा चुनाव और 2024 में लोकसभा चुनाव में हम लोग जीत हासिल कर रहे इसलिए मजबूती के साथ काम करेंगे।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें