khairagarh by election: खैरागढ़ में कांग्रेस को हराएं…किस्त में नहीं एकमुश्त मिलेगी बोनस राशि, विष्णुदेव साय ने किया ट्वीट

उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि ''खैरागढ़ के प्रिय किसान बंधुओं, आप सब मिलकर इस उपचुनाव में कांग्रेस को हराइये, फिर देखिये जो धान का बोनस आपको ये सरकार खींचतान के चार किस्तों में तरसा कर दे रही है, वही राशि ये आपको एक मुश्त देने पर मजबूर हो जाएगी। "कांग्रेस को हराये, एकमुश्त बोनस पाए"। Defeat Congress in Khairagarh... Bonus amount will be given in lump sum, not in installment, Vishnudev Sai tweeted

khairagarh by election: खैरागढ़ में कांग्रेस को हराएं…किस्त में नहीं एकमुश्त मिलेगी बोनस राशि, विष्णुदेव साय ने किया ट्वीट

khairagarh by election

Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: April 9, 2022 8:00 pm IST

खैरागढ़। khairagarh by election: खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा आमने सामने हैं। दोनों पार्टियां उपचुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय ने ट्वीट करके कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि ”खैरागढ़ के प्रिय किसान बंधुओं, आप सब मिलकर इस उपचुनाव में कांग्रेस को हराइये, फिर देखिये जो धान का बोनस आपको ये सरकार खींचतान के चार किस्तों में तरसा कर दे रही है, वही राशि ये आपको एक मुश्त देने पर मजबूर हो जाएगी। “कांग्रेस को हराये, एकमुश्त बोनस पाए”।

ये भी पढ़ें: CM Bhupesh Baghel का बयान | Raman के बाद Shivraj भी मुझे सपने में देख रहे हैं

khairagarh by election: इसी प्रकार भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने ट्वीट करके छत्तीसगढ़ में बुलडोजर की एंट्री करा दी है। उन्होंने ट्वीट किया कि ’12 अप्रैल खैरागढ़ की जनता अपनी उंगलीयों से बुलडोजर On करेगी! 16 अप्रैल कांग्रेस सरकार का अहंकार, इस बुलडोजर से कुचल दिया जाएगा!

ये भी पढ़ें: Khairagarh में प्रचार की तेज रफ्तार | प्रचार के अंतिम 2 दिन…दिग्गज झोंक रहे ताकत

इधर छत्तीसगढ़ बीजेपी किसान मोर्चा ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त में कटौती किए जाने के मुद्दे को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर जमकर प्रदर्शन किया। राज्य सरकार का पुतला फूंकने से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हल्की झूमा झटकी भी हुई। लेकिन पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से पुतला छीन लिया। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरीशंकर श्रीवास ने कहा कि राज्य की सरकार किसानों को हर मामले में धोखा दे रही है।

वहीं प्रदर्शन पर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार किसान विरोधी है । भाजपा के केंद्रीय और छत्तीसगढ़ के नेता नहीं चाहते कि छत्तीसगढ़ की सरकार किसानों को धान का दाम 2500 दे।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com