आभूषण की दुकान में 20 करोड़ रुपये की चोरी के आरोप में पकड़े गए व्यक्ति से दिल्ली पुलिस करेगी पूछताछ, ट्रांजिट रिमांड मंजूर
आभूषण की दुकान में 20 करोड़ रुपये की चोरी के आरोप में पकड़े गए व्यक्ति से दिल्ली पुलिस करेगी पूछताछ, ट्रांजिट रिमांड मंजूर
बिलासपुर, तीन अक्टूबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले की एक अदालत ने करोड़ों रुपए के आभूषण चोरी के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी को तीन दिनों के लिए दिल्ली पुलिस की ट्रांजिट रिमांड में भेजा है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष कुमार दुबे की अदालत ने आभूषण चोरी के मामले में गिरफ्तार लोकेश श्रीवास को तीन दिनों के लिए दिल्ली पुलिस की ट्रांजिट रिमांड में भेजा है।
उन्होंने बताया कि श्रीवास के खिलाफ नई दिल्ली में एक आभूषण की दुकान से लगभग 20 करोड़ रुपये के आभूषणों की चोरी और बिलासपुर शहर में कई चोरियों में शामिल होने का आरोप है।
सिविल लाइंस पुलिस थाने के प्रभारी प्रदीप आर्य ने बताया कि पिछले सप्ताह शुक्रवार को गिरफ्तार आरोपी श्रीवास को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया। आरोपी श्रीवास तीन अक्टूबर तक बिलासपुर में पुलिस हिरासत में था।
आर्य ने बताया कि अदालत ने दिल्ली पुलिस को आरोपी श्रीवास के लिए तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड की मंजूरी दे दी है। अदालत ने दिल्ली पुलिस को एक ज्ञापन देते हुए कहा कि तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड के बाद अगले सात दिनों के भीतर दिल्ली पुलिस अपनी जांच-पड़ताल पूरी कर आरोपी श्रीवास को बिलासपुर में पेश करेगी।
बिलासपुर, दिल्ली, दुर्ग और रायपुर पुलिस ने संयुक्त रूप कार्रवाई कर श्रीवास को शुक्रवार को दुर्ग जिले से गिरफ्तार किया था। उसके कब्जे से लगभग 12 करोड़ रूपए के सोने और हीरे के आभूषण तथा 12 लाख 50 हजार रुपए नगद बरामद किया गया था।
इससे पहले पुलिस ने श्रीवास के साथी शिवा चंद्रवंशी को बृहस्पतिवार को कवर्धा शहर से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने चंद्रवंशी से सोने और चांदी के आभूषण, वाहन समेत 23 लाख रुपये का सामान बरामद किया था। चंद्रवंशी को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि श्रीवास दिल्ली के भोगल इलाके में एक आभूषण की दुकान से 20 करोड़ रुपये की चोरी का भी आरोपी है। दिल्ली पुलिस के अनुसार यह चोरी राष्ट्रीय राजधानी में हुई बड़ी चोरियों में से एक है।
उन्होंने बताया कि सप्ताह के शुरुआत में आरोपी उमराव सिंह ज्वैलर्स नामक दुकान के स्ट्रांग रूम में सेंध लगाकर घुस गए और 20 करोड़ रुपये से अधिक के आभूषण और पांच लाख रुपए नकद लेकर फरार हो गए।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दुकान में कई सीसीटीवी कैमरे लगे थे लेकिन रविवार रात उन्हें क्षतिग्रस्त किया गया।
उन्होंने बताया कि दुकान के मालिक ने रविवार रात करीब आठ बजे दुकान बंद की थी। जब उसने मंगलवार सुबह करीब 10.30 बजे दुकान खोली तब उसे घटना की जानकारी मिली। सोमवार को दुकान बंद रहती है। भाषा सं संजीव संजीव शोभना
शोभना

Facebook



