Dengue bomb exploded in CISF camp, so many young people turned

CISF कैंप में फूटा डेंगू बम, इतने जवान हुए पॉजिटिव, प्रशासन की बढ़ी चिंता

Dengue bomb exploded in CISF camp, so many young people turned positive, administration's concern increased

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : August 8, 2022/3:31 pm IST

Dengue bomb exploded in CISF camp: भिलाई: छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक बार फिर डेंगू का बढ़ा आतंक ,सेक्टर 3 के सीईएसएफ कैम्प के 3 जवान पाए गए डेंगू संक्रमित, जिसके बाद उनकी एलाइज़ा रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद उसे उपचार के लिए सेक्टर 9 के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है ड़ेंगू मरीज मिलने के बाद बीएसपी के स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है ,विभाग ने पूरे टाउनशिप क्षेत्र में फॉगिंग का कार्य तेज कर दिया है। साथ ही जहां पर जल भराव हुआ है वहा दवाओं का भी छिड़काव किया जा रहा है।                                 >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

यह भी पढ़े : नीतीश के भाजपा से नाता तोड़ने पर जदयू से हाथ मिलाने को तैयार : राजद

अलर्ट मोड पर आया स्वास्थ्य विभाग

Dengue bomb exploded in CISF camp: आपको बता दें कि इसके पहले भी भिलाई शहर के स्मृति नगर , कोहका और कैम्प क्षेत्र में ड़ेंगू के 3 मरीज मिल चुके है और अब ये चौथा केस सामने आया है. दरअसल भिलाई में वर्ष 2018 में डेंगू ने मौत का तांडव मचाया था , जिसके चलते 50 से ज्यादा लोगो कि मौते हो हुई थी ,यही वजह है कि अब ड़ेंगू के लगातार आ रहे मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट मोड में आ गई है। ताकि पिछली बार की तरह ड़ेंगू इस बार भी शहर में मौत का तांडव न मचा पाये।

यह भी पढ़े:समापन समारोह में ध्वजवाहक होंगे शरत कमल और निकहत जरीन

 
Flowers