Agriculture Department Review Meeting: कृषि मंत्री रामविचार नेताम की अध्यक्षता में होगी विभागीय समीक्षा बैठक, सभी अधिकारी रहेंगे मौजूद

Agriculture Department Review Meeting: मंत्री रामविचार नेताम की अध्यक्षता में 16 जून को सुबह 10 बजे से बैठक आहूत की गई है।

Edited By :  
Modified Date: June 15, 2025 / 07:01 PM IST
,
Published Date: June 15, 2025 7:01 pm IST
Agriculture Department Review Meeting: कृषि मंत्री रामविचार नेताम की अध्यक्षता में होगी विभागीय समीक्षा बैठक, सभी अधिकारी रहेंगे मौजूद
HIGHLIGHTS
  • मंत्री रामविचार नेताम की अध्यक्षता में 16 जून को बैठक आहूत की गई है।
  • बैठक नवा रायपुर अटल नगर स्थित न्यू सर्किट हाऊस में रखी गई है।
  • कृषि मंत्री नेताम बैठक में योजनाओं की क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा करेंगे।

रायपुर: Agriculture Department Review Meeting: कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री रामविचार नेताम की अध्यक्षता में 16 जून को सुबह 10 बजे से बैठक आहूत की गई है। बैठक नवा रायपुर अटल नगर स्थित न्यू सर्किट हाऊस में रखी गई है। कृषि मंत्री नेताम बैठक में खाद-बीज की उपलब्धता एवं वितरण व्यवस्था, सुशासन तिहार से प्राप्त आवेदनों का निराकरण एवं उद्यानिकी विभाग की प्रगति सहित केन्द्र और राज्य परिवर्तित योजनाओं की क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा करेंगे।

Agriculture Department Review Meeting:  बैठक में संचालक कृषि, संचालक उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी, छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध संचालक, राज्य कृषि विपणन मण्डी बोर्ड के प्रबंध संचालक सहित, संयुक्त संचालक, उप संचालक और सहायक संचालकों को अद्यतन जानकारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें: Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड पर बड़ा खुलासा, तीन लड़कों ने पैसों के लिए नहीं की थी राजा की हत्या, ये थी बड़ी वजह…जानें