Chhattisgarh Army Jawan Missing : 11 साल तक सरहद की रक्षा की, अब अचानक खुद हो गया लापता, आखिर कैसे रहस्यमयी ढंग से गायब हुआ जवान?
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से इंडियन आर्मी के जवान सत्येंद्र कुमार शांडिल्य के रहस्यमय तरीके से लापता होने का मामला सामने आया है। छुट्टी पूरी कर जालंधर स्थित कैंप लौटते समय जवान का संपर्क टूट गया, जिसके बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Chhattisgarh Army Jawan Missing / Image Source : IBC24
- जालंधर में पदस्थ इंडियन आर्मी के जवान सत्येंद्र कुमार शांडिल्य एक महीने से लापता।
- छुट्टी पूरी कर कैंप लौटते समय रहस्यमय ढंग से हुआ गायब, फोन भी बंद।
- 11 साल से सेना में सेवा दे रहे जवान की तलाश में पुलिस जुटी, परिवार परेशान।
धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जालंधर में पदस्थ इंडियन आर्मी के जवान सत्येंद्र कुमार शांडिल्य पिछले एक महीने से लापता हैं। Indian Army Jawan Missing जवान पिछले महीने अपने घर छुट्टी मनाने आए थे, जिसके बाद वे कैंप वापस जाने के लिए घर से निकले थे, लेकिन लौटते वक्त रहस्यमय तरीके से लापता हो गए। इस पूरे मामले में परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
21 दिसंबर से है लापता
मिली जानकारी के अनुसार, Satyendra Kumar Shandilya सत्येंद्र कुमार शांडिल्य छुट्टी पर अपने घर आए हुए थे। अपनी छुट्टी पूरी करने के बाद 21 दिसंबर को वह अपने कैंप जालंधर वापस लौटने के लिए घर से निकले थे, लेकिन कैंप पहुंचने से पहले ही उनका संपर्क परिजनों से टूट गया। Dhamtari News जब जवान कैंप नहीं पहुंचे और उनका फोन बंद आने लगा, तब परिजनों को किसी अनहोनी का शक हुआ। कैंप में संपर्क करने पर पता चला कि वे वहां पहुंचे ही नहीं हैं। जवान के लापता होने से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। माता-पिता, पत्नी और परिजन हर दिन किसी अनहोनी की आशंका में जी रहे हैं। परिजनों ने आसपास के रिश्तेदारों, परिचितों और संभावित स्थानों पर तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।

11 वर्षों से भारतीय सेना में दे रहे सेवा
पिछले 11 वर्षों से आर्मी में हैं पदस्थ बता दें कि सत्येंद्र कुमार शांडिल्य पिछले 11 वर्षों से भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और वर्तमान में वे जालंधर में पदस्थ थे। Chhattisgarh Army Jawan Missing इस पूरे मामले में परिजनों ने सिहावा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जवान की तलाश शुरू कर दी है।
देश की रक्षा करने वाला जवान जब खुद लापता हो जाए, तो सवाल पूरे सिस्टम पर खड़े होते हैं। Jalandhar Army Camp परिजन सिर्फ एक ही उम्मीद लगाए बैठे हैं कि उनका बेटा, पति और भाई सलामत घर लौट आए। अब सवाल यह है कि देश की सेवा में 11 साल बिताने वाला जवान आखिर कहां और कैसे लापता हो गया? क्या पुलिस को जल्द कोई सुराग मिल पाएगा?
इन्हें भी पढ़ें:-
- भरोसे की बुनियाद बनी ‘नियद नेल्लानार’ योजना, अंदरूनी इलाकों में पहुंची विकास की रोशनी, रंग लाई साय सरकार की मेहनत
- ‘मोदी कार्यकर्ता, नबीन बॉस’, बीजेपी में नए युग की शुरूआत, कांग्रेस में फिर राहुल को कमान ? पोस्टर से सियासत गर्म
- शह मात The Big Debate: DMF फंड विवाद पर छत्तीसगढ़ में सियासी तूफान, दर्द ए ननकी..मची रार..क्यों लगी PMO तक गुहार?
- विवादित कमेंट पर युद्ध शेष! कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिपण्णी को लेकर अपने ही मंत्री को गिरफ्तार करेगी क्या एमपी सरकार?
- हनुमान मूर्ति का परिक्रमा लगाने वाले कुत्ते के जल्द स्वस्थ होने की कामना, लोगों ने मंदिर में की विशेष पूजा और भंडारा


Facebook


