Dog circled Hanuman temple: हनुमान मूर्ति का परिक्रमा लगाने वाले कुत्ते के जल्द स्वस्थ होने की कामना, लोगों ने मंदिर में की विशेष पूजा और भंडारा

Dog circled Hanuman temple update: अब नोएडा में ही चिकित्सकों की देखरेख में कुत्ते का उपचार चल रहा है। उधर, मंगलवार को दोपहर गांव नंदपुर में उसके जल्द पूर्ण स्वस्थ होने की कामना के लिए ग्रामीणों ने भंडारे का आयोजन किया।

Dog circled Hanuman temple: हनुमान मूर्ति का परिक्रमा लगाने वाले कुत्ते के जल्द स्वस्थ होने की कामना, लोगों ने मंदिर में की विशेष पूजा और भंडारा

Dog circled Hanuman temple update, image source: ibc24

Modified Date: January 20, 2026 / 11:46 pm IST
Published Date: January 20, 2026 11:43 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कुत्ते का नोएडा के अस्पताल में उपचार
  • लगातार चार दिन तक कुत्ते ने की परिक्रमा
  • स्वस्थ होने की कामना के लिए ग्रामीणों ने किया भंडारे का आयोजन

Bijnor news: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नंदपुर गांव में एक मंदिर के अंदर हनुमान जी की मूर्ति के चारों ओर एक आवारा कुत्ता परिक्रमा लगाने लगा था। (Dog circled Hanuman temple update) इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और इसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी।

हनुमान प्रतिमा के चारों ओर चक्कर लगा रहे कुत्ते के बारे में नया अपडेट यह है कि कुत्ते को दिल्ली के एक पशु चिकित्सालय में ले जाया गया है, जहां उसकी आंत में सूजन का पता चला है। (Dog circled Hanuman temple update)  इस बीच, लोगों ने कुत्ते के अच्छे स्वास्थ्य के लिए मंदिर में विशेष पूजा और भंडारा का आयोजन किया है।

कुत्ते का नोएडा के अस्पताल में उपचार

बता दें कि नगीना क्षेत्र के गांव नंदपुर के मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति की परिक्रमा करने वाले कुत्ते का दिल्ली के अस्पताल में उपचार चल रहा था। (Dog circled Hanuman temple update)  उसे मंगलवार को नोएडा के शिवालय एनिमल सेल्टर ले जाया गया। अब वहां चिकित्सकों की देखरेख में उसका उपचार चल रहा है।

 ⁠

गांव नंदपुर में नंदलाल देवता महाराज के मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति की परिक्रमा कुत्ते ने रविवार 11 जनवरी की शाम से शुरू किया था। (Dog circled Hanuman temple update)  ग्रामीणों की इसकी जानकारी सोमवार की सुबह हुई। कुत्ते काे हटाने का प्रयास किया गया, लेकिन वो परिक्रमा करता रह। दिनभर परिक्रमा करने के साथ इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर भी शुरू हो गई और मंदिर परिसर में आसपास के श्रद्धालुओं की भीड़ जुटना शुरू हुई।

लगातार चार दिन तक कुत्ते ने की परिक्रमा

ग्रामीणों ने कुत्ते को ठंड से बचाने के लिए पालीथिन मूर्ति के आसपास लगा दी। लगातार चार दिन तक कुत्ते ने परिक्रमा की। (Dog circled Hanuman temple update)  इसके बाद एक दिन आराम किया। उधर, लगातार चर्चाए जारी रहने और श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने पर जिला पशु चिकित्सक विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कुत्ते की जांच की। हालांकि जांच में कुछ सामने नहीं आया।

इसके बाद रविवार 18 जनवरी को बिजनौर एनजीओ की टीम ने कुत्ते को अपने साथ दिल्ली के मैक्स पैट जेड सेंटर भर्ती कराया था। (Dog circled Hanuman temple update) वहां कुत्ते का एक्सरे हुआ। एनजीओ के सदस्य ने बताया कि सोमवार शाम अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट आई है, जिसमें कुत्ते को आंतों में इंफेक्शन पाया गया था। चिकित्सकों द्वारा उसकी हालत में सुधार बताया गया।

स्वस्थ होने की कामना के लिए ग्रामीणों ने किया भंडारे का आयोजन

जिसके बाद वह कुत्ते को दिल्ली के मैक्स पैट जेड से नोएडा के शिवालय एनिमल सेल्टर ले आए है, अब नोएडा में ही चिकित्सकों की देखरेख में कुत्ते का उपचार चल रहा है। उधर, मंगलवार को दोपहर गांव नंदपुर में उसके जल्द पूर्ण स्वस्थ होने की कामना के लिए ग्रामीणों ने भंडारे का आयोजन किया।

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com