Dog circled Hanuman temple: हनुमान मूर्ति का परिक्रमा लगाने वाले कुत्ते के जल्द स्वस्थ होने की कामना, लोगों ने मंदिर में की विशेष पूजा और भंडारा
Dog circled Hanuman temple update: अब नोएडा में ही चिकित्सकों की देखरेख में कुत्ते का उपचार चल रहा है। उधर, मंगलवार को दोपहर गांव नंदपुर में उसके जल्द पूर्ण स्वस्थ होने की कामना के लिए ग्रामीणों ने भंडारे का आयोजन किया।
Dog circled Hanuman temple update, image source: ibc24
- कुत्ते का नोएडा के अस्पताल में उपचार
- लगातार चार दिन तक कुत्ते ने की परिक्रमा
- स्वस्थ होने की कामना के लिए ग्रामीणों ने किया भंडारे का आयोजन
Bijnor news: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नंदपुर गांव में एक मंदिर के अंदर हनुमान जी की मूर्ति के चारों ओर एक आवारा कुत्ता परिक्रमा लगाने लगा था। (Dog circled Hanuman temple update) इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और इसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी।
हनुमान प्रतिमा के चारों ओर चक्कर लगा रहे कुत्ते के बारे में नया अपडेट यह है कि कुत्ते को दिल्ली के एक पशु चिकित्सालय में ले जाया गया है, जहां उसकी आंत में सूजन का पता चला है। (Dog circled Hanuman temple update) इस बीच, लोगों ने कुत्ते के अच्छे स्वास्थ्य के लिए मंदिर में विशेष पूजा और भंडारा का आयोजन किया है।
कुत्ते का नोएडा के अस्पताल में उपचार
बता दें कि नगीना क्षेत्र के गांव नंदपुर के मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति की परिक्रमा करने वाले कुत्ते का दिल्ली के अस्पताल में उपचार चल रहा था। (Dog circled Hanuman temple update) उसे मंगलवार को नोएडा के शिवालय एनिमल सेल्टर ले जाया गया। अब वहां चिकित्सकों की देखरेख में उसका उपचार चल रहा है।
गांव नंदपुर में नंदलाल देवता महाराज के मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति की परिक्रमा कुत्ते ने रविवार 11 जनवरी की शाम से शुरू किया था। (Dog circled Hanuman temple update) ग्रामीणों की इसकी जानकारी सोमवार की सुबह हुई। कुत्ते काे हटाने का प्रयास किया गया, लेकिन वो परिक्रमा करता रह। दिनभर परिक्रमा करने के साथ इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर भी शुरू हो गई और मंदिर परिसर में आसपास के श्रद्धालुओं की भीड़ जुटना शुरू हुई।
A stray dog started circling a Hanuman idol inside a temple in Nandpur village of Bijnor district in Uttar Pradesh. The video of the incident was widely shared on social media and began drawing crowd of devotees. pic.twitter.com/NTCXuA4nSp
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) January 16, 2026
लगातार चार दिन तक कुत्ते ने की परिक्रमा
ग्रामीणों ने कुत्ते को ठंड से बचाने के लिए पालीथिन मूर्ति के आसपास लगा दी। लगातार चार दिन तक कुत्ते ने परिक्रमा की। (Dog circled Hanuman temple update) इसके बाद एक दिन आराम किया। उधर, लगातार चर्चाए जारी रहने और श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने पर जिला पशु चिकित्सक विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कुत्ते की जांच की। हालांकि जांच में कुछ सामने नहीं आया।
इसके बाद रविवार 18 जनवरी को बिजनौर एनजीओ की टीम ने कुत्ते को अपने साथ दिल्ली के मैक्स पैट जेड सेंटर भर्ती कराया था। (Dog circled Hanuman temple update) वहां कुत्ते का एक्सरे हुआ। एनजीओ के सदस्य ने बताया कि सोमवार शाम अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट आई है, जिसमें कुत्ते को आंतों में इंफेक्शन पाया गया था। चिकित्सकों द्वारा उसकी हालत में सुधार बताया गया।
स्वस्थ होने की कामना के लिए ग्रामीणों ने किया भंडारे का आयोजन
जिसके बाद वह कुत्ते को दिल्ली के मैक्स पैट जेड से नोएडा के शिवालय एनिमल सेल्टर ले आए है, अब नोएडा में ही चिकित्सकों की देखरेख में कुत्ते का उपचार चल रहा है। उधर, मंगलवार को दोपहर गांव नंदपुर में उसके जल्द पूर्ण स्वस्थ होने की कामना के लिए ग्रामीणों ने भंडारे का आयोजन किया।
A stray dog started circling a Hanuman idol inside a temple in Nandpur village of Bijnor district in Uttar Pradesh. The video of the incident was widely shared on social media and began drawing crowd of devotees. pic.twitter.com/NTCXuA4nSp
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) January 16, 2026
इन्हे भी पढ़ें:
- Wadrafnagar Gangrape: छत्तीसगढ़ में फिर महिला से गैंगरेप, काम दिलाने के बहाने कमरे में बुलाया फिर शराब पीकर तीन युवकों ने की हैवानियत
- Four family members murder: एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या का सनसनीखेज खुलासा ! परिवार का ही मुखिया निकला कातिल
- Stray Dogs Bite Child Death: आवारा कुत्तों के झुंड ने मासूम को नोच-नोचकर खाया, मासूम की दर्दनाक मौत से बिलख पड़े परिजन
- 8th Pay Commission salary: 8वें वेतन आयोग पर बड़ा अपडेट, इस साल तक हो सकती है सरकारी कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि
- Ashes Stolen Muktidham : बिलासपुर में मुक्तिधाम से अस्थियों की चोरी, पति की अस्थियां चुराते CCTV में कैद हुई गायब पत्नी, जानें रोचक मामला
- Obscene dance video: रात के अंधेरे में स्कूल में अश्लील डांस, वीडियो सामने आते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप, प्रभारी प्रधानाध्यापक सस्पेंड


Facebook


