CG Naxal News : ओडिशा बॉर्डर पर नक्सली मुठभेड़, जवानों को भारी पड़ते देख भाग खड़े हुए माओवादी, मौके से 38 लाख नकदी सहित ये सामान जब्त
ओडिशा बॉर्डर पर नक्सली मुठभेड़, जवानों को भारी पड़ते देख भाग खड़े हुए माओवादी, Dhamtari Naxal News: Encounter between police and Naxalites on Odisha border
Dhamtari Naxal News
धमतरीः Dhamtari Naxal News छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक बार फिर बड़ी खबर सामने आई है। यहां मंगलवार को एक बार फिर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के बाद नक्सलियों के ठिकानों से जवानों ने 38 लाख रुपए नकद बरामद किए है। इसके साथ ही कई विस्फोटक सामग्री भी जब्त किया है। गरियाबंद पुलिस और धमतरी DRG की संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।
Dhamtari Naxal News मिली जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ गरियाबंद और ओडिशा बार्डर पर स्थित ग्राम पोंडी के करीब हुआ है। नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर गरियाबंद पुलिस और धमतरी DRG की एक संयुक्त टीम सर्चिंग के लिए निकली थी। इसी दौरान दोनों के बीच मुठभेड़ हो गई। जवानों को हावी होते देख नक्सली मौके से भाग निकले। मुठभेड़ के बाद जवानों ने नक्सलियों के द्वारा डंप किए हुए 38 लाख रुपए जब्त किए हैं। इसके साथ ही 31 डेटोनेटर, 23 UBGL लांचर, कारतूस, नक्सली साहित्य और भारी मात्रा में राशन समाग्री बरामद किया है।

Facebook



