Dhamtari News: स्व सहायता समूह के साथ लाखों की ठगी, ऐसे झांसा देकर बनाया शिकार
स्व सहायता समूह के साथ लाखों की ठगी, ऐसे झांसा देकर बनाया शिकार Accused of cheating lakhs with women of self help group arrested
Accused of cheating lakhs with women of self help group arrested
Fraud of lakhs with self help group: धमतरी। जिले में स्व सहायता समूहो को आजीविका गतिविधि संचालन के नाम पर 25 लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है। जनपद पंचायत मगरलोड सीईओ की शिकायत पर मगरलोड पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
READ MORE: इस जिले में कोरोना से मचा हड़कंप, संक्रमण फैलने के बाद भी लोगों में दिखी ऐसी लापरवाही
बताया जा रहा है कि आरोपी भूपेन्द्र सेन संचालक बिहान बाजार कुरूद एवं गणेश यादव के द्वारा स्व सहायता समूहों को आजीविका गतिविधि संचालन के लिए दोना पत्तल, चप्पल, हल्दी मिर्ची पिसाई, गमला बनाने मशीन ई-रिक्सा एवं अन्य मशीन और कच्चा माल देने का झांसा देकर विभिन्न महिला स्व सहायता समूह से करीब 25 लाख 30 हजार रुपये लिया गया।
READ MORE: बलारपुर मंदिर के महंत ने जड़ा माधव नेशनल पार्क के गेट पर ताला, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
Fraud of lakhs with self help group: रकम लेने के बाद भी आरोपी द्वारा अभी तक मशीन और कच्चा माल नहीं दिया और ना ही लिए गए रकम को वापस किया गया। जब इसकी शिकायत सीईओ जनपद पंचायत मगरलोड के पास पहुंची तो इसकी शिकायत थाने में की गई। फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। IBC24 से देवेंद्र कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Facebook



