सावधान! गंगरेल बांध हुआ लबालब, पूरे चौदह गेट खोलने की घोषणा, इतने पैमाने में पहुंचा बांध का पानी

छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े बांधो मे से एक, गंगरेल की स्थिति इस समय सही नही दिख रही है। बारिश के कारण बांध में पानी की  मात्रा बढ़ गई है। इससे बांध के टूटने का खतरा तेज नजर आ रहा है। हालाकि सरकार नें बांध के चौदह गेटो को खोलने का निर्णय लिया है

  •  
  • Publish Date - July 17, 2022 / 03:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

21 students found corona infected

धमतरीः छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े बांधो मे से एक, गंगरेल की स्थिति इस समय सही नही दिख रही है। बारिश के कारण बांध में पानी की  मात्रा बढ़ गई है। इससे बांध के टूटने का खतरा तेज नजर आ रहा है। हालाकि सरकार नें बांध के चौदह गेटो को खोलने का निर्णय लिया है,जिसके परिणाम स्वरुप स्थिति सामान्य होने की संभावना है।

Read More:यहां मंत्री दर्जा प्राप्त दो नेताओं के परिजनों ने जीता चुनाव, अध्यक्ष पद पर बना असमंजस 

क्या स्थिति है अभी?

फिलहाल अभी सारे गेटों से 10 हजार क्यूसेक से अधिक  पानी छोड़ा जा रहा, जिससे स्थितेि सामान्य नजर आ रही है। 32 टीएमसी की क्षमता वाले बांध में 93 फीसदी पानी भर गया था। एसे मे बांध के टूटने की संभावना बढ़ जाती है, अगर निर्णय सही समय पर ना लिया जाता तो खामियाजा पूरे प्रदेश को भुगतना पड़ता। बांध में प्रति सेकंड 1 लाख 40 हजार क्यूसेक पानी की आवक है। जिसके कारण ग्रामीणों को अलर्ट किया जा रहा है।

Read More:IBC24 पर चुनाव के नतीजे देख रहे दिग्गज, सीएम भोपाल में तो प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली में सांसदों के साथ ले रहे अपडेट 

कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश का असर दिखाई दे रहा है। नदी किनारे बसे गांवों में मुनादी  कराई गई है। इलाके में गोताखोर भी तैनात कर दिए गए हैं।

Read More:पानी में बही कलेक्टर की कार, 48 घंटों में बंद हुए स्कूल-बाजार, लोगों को होना पड़ा घरों में कैद