Dhamtari News: अमानत में खयानत: राइस मिलर को चकमा देकर रफूचक्कर हुआ नौकर, शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस, ये है पूरा मामला
Dhamtari News: अमानत में खयानत: राइस मिलर को चकमा देकर रफूचक्कर हुआ नौकर, शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस, ये है पूरा मामला
Dhamtari News
देवेंद्र कुमार मिश्रा, धमतरी।
Dhamtari News: धमतरी में अमानत में खयानत करने का मामला सामने आया है जहां एक नौकर ने अपने मालिक का 18 लाख रूपये लेकर रफूचक्कर हो गया। जिसकी रिपोर्ट राइस मिलर मालिक ने कोतवाली थाना में दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि धमतरी के गुजराती कलोनी निवासी अमित कुमार अग्रवाल राइस मिलर है जो व्यवसाय के सम्पूर्ण लेन-देन के कार्य के लिए अहमद रजा नाम के व्यक्ति को कैशियर के रूप में रखा था। जिसे अमित अग्रवाल ने 9-9 लाख का कुल 18 लाख रूपये का चेक भरकर एवं हस्ताक्षर कर पैसा लाने के लिए साथ में एक कर्मचारी को भेजा था।
Dhamtari News: वहीं दूसरा कर्मचारी ने बैंक से 18 लाख रूपये निकाले और उसे लेकर कार्यालय आ रहा था तभी बैंक के बाहर खड़ा आरोपी अहमद रजा ने कहा कि रकम मुझे दे दो मैं कार्यालय ले जाकर छोड़ दूंगा। इसके बाद अहमद रकम लेकर गायब हो गया। जब काफी पता तलाश करने के बाद भी नौकर नहीं मिला तो बहरहाल कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर नौकर की तलाश में जुट गई है।

Facebook



