CG News: भूपेश सरकार ने पूरे किए चुनावी वादे, चिटफंड के हजारों निवेशकों को वापस मिला पैसा

Chit fund company's money got back to 3660 investors जिले के 3660 निवेशकों को दो करोड़ 15 लाख की राशि का भुगतान किया गया

CG News: भूपेश सरकार ने पूरे किए चुनावी वादे, चिटफंड के हजारों निवेशकों को वापस मिला पैसा

second installment of Parab Samman Nidhi Yojana

Modified Date: July 22, 2023 / 12:25 pm IST
Published Date: July 22, 2023 12:24 pm IST

Chit fund company’s money got back to 3660 investors: धमतरी। छत्तीसगढ में अनेक चिटफंड कंपनियो ने भोले-भाले लोगों को कम समय में पैसा डबल करने का झांसा देकर लाखों निवेशकों का अरबों रुपये लेकर फरार हो गए। वहीं, राज्य में कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले चिटफंड कंपनी में पैसा निवेश करने वाले लोगों को उनका पैसा वापस दिलाने का वादा किया था।

READ MORE: अनोखी भक्ति.. कान्हा की दीवानगी में मीरा बनी महिला, भगवान का इलाज कराने पहुंची अस्पताल 

इस वादे को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर धमतरी जिला प्रशासन ने जिले में चिटफंड कंपनी मिलियन माइन्स के जमीन को कुर्क कर जिले के 3660 निवेशकों को दो करोड़ 15 लाख की राशि का भुगतान किया गया है, जिससे निवेशको में काफी खुशी देखने को मिल रही है।

READ MORE: महाकाल की नगरी में बारिश का कहर, मंदिर के नंदी हाल तक पहुंचा पानी 

Chit fund company’s money got back to 3660 investors: चिटफंड कपंनी में पैसा लगाने वाले निवेशको का कहना है कि उन्हे पैसा वापस मिलने की कोई उम्मीद नहीं थी, लेकिन प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल से असंभव काम को संभव कर दिखाया। निवेशकों का कहना है कि उनको जो पैसा मिला है उन्हे घर के महत्वपूर्ण कामो में खर्च किए हैं। वहीं, पैसा वापस दिलाने पर हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री का दिल से अभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया है। IBC24 से देवेन्द्र कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में