Loot From Rice Trader: बदमाशों के हौसले हुए बुलंद, धान व्यापारी से 20 लाख रुपए की लूट, इलाके में मचा हड़कंप
Loot From Rice Trader: बदमाशों के हौसले हुए बुलंद, धान व्यापारी से 20 लाख रुपए की लूट, इलाके में मचा हड़कंप
Loot From Rice Trader/ Image Credit: IBC24
- धान व्यापारी से 20 लाख की लूट
- कार सवार 3 बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम
- टक्कर मारने के बाद व्यापारी से की मारपीट
धमतरी। Loot From Rice Trader: धमतरी जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक धान व्यापारी से 20 लाख रुपए की लूट की गई। मिली जानकारी के अनुसार, धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र के पोटिया डीह गांव के पास तीन कार सवार बदमाशों ने एक धान व्यापारी से 20 लाख रुपये लूटने की वारदात को अंजाम दिया।
बदमाशों ने व्यापारी की कार को पीछे से टक्कर मारकर उन्हें रोक लिया, फिर व्यापारी के साथ मारपीट की और उसकी कार में रखे हुए 20 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद व्यापारी ने पुलिस से मदद की अपील की और पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी।
Loot From Rice Trader: बताया गया कि, घटना उस समय हुई जब व्यापारी अपनी कार में बड़ी रकम लेकर घर लौट रहे थे। फिलहाल पुलिस अब घटना के सारे तथ्यों की जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ने के लिए सुरागों पर काम कर रही है।

Facebook



