Publish Date - February 17, 2025 / 12:41 PM IST,
Updated On - February 17, 2025 / 01:13 PM IST
Dhamtari Panchayat Election 2025 | IBC24
HIGHLIGHTS
पंचायत चुनाव में साड़ी, गमछा बांट रहे प्रत्याशी
साड़ी और गमछा बांट रहे 2 वाहन को ग्रामीणों ने पकड़ा
वाहन छोड़कर भागे प्रत्याशी के समर्थक
धमतरी: Dhamtari Panchayat Election 2025 : पंचायत चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 से प्रत्याशी कविता योगेश के समर्थकों द्वारा ग्रामीणों को साड़ी और गमछा बांटने की सूचना मिली। ग्रामीणों ने इस कृत्य का विरोध करते हुए सामान बांट रहे दो वाहनों को पकड़ लिया, लेकिन प्रत्याशी के समर्थक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए।
Dhamtari Panchayat Election 2025 : यह मामला भखारा थाना क्षेत्र के गुजरा गांव का है, जहां स्थानीय लोगों ने प्रत्याशी द्वारा चुनाव प्रभावित करने के इस प्रयास को नाकाम किया। ग्रामीणों ने चुनाव आयोग और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है, साथ ही प्रत्याशी का नामांकन रद्द करने की अपील की है।
Dhamtari Panchayat Election 2025 : पंचायत चुनाव में किसी भी प्रकार का लुभावना उपहार देना, रिश्वत देना या वोट के लिए प्रलोभन देना पूरी तरह प्रतिबंधित है। इस घटना के बाद चुनाव आयोग और पुलिस प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है।प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच के बाद अगर प्रत्याशी दोषी पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।