Dharmatri news: सिर्फ एक फोन कॉल और 20 लाख साफ़! इस ब्रांड की फ्रेंचाइजी के नाम पर हो गया व्यापारी के साथ बड़ा खेल, पुलिस के भी उड़े होश
धमतरी में व्यापारी शिव अग्रवाल से नेचुरल आइसक्रीम की डीलरशिप दिलाने के नाम पर 20 लाख रुपये की ठगी की गई। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी की पहचान कर कार्रवाई करेगी।
Dharmatri news ./ Image Source : IBC24
- व्यापारी शिव अग्रवाल से नेचुरल आइसक्रीम की डीलरशिप का झांसा देकर 20 लाख रुपये की ठगी।
- आरोपी ने अलग-अलग बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर कराने के बाद गायब हो गया।
- पुलिस गहन जांच में जुटी, जांच कर रही है कि ठगी अकेले हुई या बड़े नेटवर्क का हिस्सा।
Dharmatri news धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी ज़िले से एक चौंकाने वाला ठगी का मामला सामने आया है। नामी ब्रांड नेचुरल आइसक्रीम की डीलरशिप दिलाने के नाम पर एक व्यापारी से करीब 20 लाख रुपये की ठगी की गई। पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई और पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। नामी कंपनियों के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह धमतरी में लंबे समय से सक्रिय है।
2023 में डीलरशिप के लिए डाला था आवेदन
Dharmatri news मिली जानकारी के अनुसार मामला धमतरी शहर के अमलताशपुरम इलाके का है। यहां रहने वाले शिव अग्रवाल, जो स्टील ट्रेडिंग का व्यवसाय करते हैं, इस शातिर ठगी का शिकार बने हैं। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2023 में नेचुरल आइसक्रीम प्राइवेट लिमिटेड की डीलरशिप के लिए कंपनी की ई-मेल आईडी पर ऑनलाइन आवेदन किया था।
लगभग 20 हज़ार की हुई ठगी
करीब दो साल बाद, दिसंबर 2025 में उनके पास एक मोबाइल और लैंडलाइन नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को कंपनी का प्रतिनिधि बताया और डीलरशिप दिलाने का भरोसा दिलाया।विश्वास में लेकर आरोपी ने अलग-अलग बैंक खातों में पैसे जमा कराने को कहा। पीड़ित ने 9 दिसंबर से 15 दिसंबर 2025 के बीच कुल 19 लाख 49 हजार 999 रुपये ट्रांसफर कर दिए। पैसे जमा होते ही न तो डीलरशिप मिली और न ही आरोपी ने फोन उठाया। खुद को ठगा महसूस करने पर पीड़ित ने सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह ठगी किसी एक व्यक्ति ने की या इसके पीछे कोई बड़ा संगठित नेटवर्क है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और दोषियों को पकड़ने के लिए हर संभव कदम उठा रही है।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Farmers Protest In Ujjain: अचानक महिलाओं लेकर सड़क पर उतरे किसान, कर दिया चक्काजाम, प्रशासन से कर रहे ये बड़ी मांग
- Katni Income Tax Raid : बीजेपी नेता के बाद माइनिंग कारोबारी के यहाँ आयकर ने मारा छापा, जांच में मिले चौकाने वाले दस्तावेज,अब जल्द होगा बड़ा खुलासा
- Team India Squad for t20 World Cup 2026: टी-20 विश्वकप के लिए टीम इंडिया का ऐलान.. सूर्यकुमार की कप्तानी में ये खिलाड़ी उतरेंगे मैदान में, लेकिन ये स्टार खिलाड़ी टीम से आउट..

Facebook



