Dhamtari News: अवैध प्लाटिंग को लेकर जिला प्रशासन और नगर निगम की कार्रवाई, अवैध प्लाटिंग करने वालो को दी जाएगी नोटिस
Dhamtari News: अवैध प्लाटिंग को लेकर जिला प्रशासन और नगर निगम की कार्रवाई, अवैध प्लाटिंग करने वालो को दी जाएगी नोटिस
Action Regarding Illegal Plating
देवेंद्र कुमार मिश्रा, धमतरी:
Action Regarding Illegal Plating, धमतरी में अवैध प्लाटिंग को लेकर जिला प्रशासन और नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। करीब आधा दर्जन जगहों पर हुए अवैध निर्माण को प्रशासन ने मुरुम से बनाए सड़क को जेसीबी से उखाड़ा गया । वहीं इस कार्रवाई से भूमाफियाओ में हडकंप मच गया है। बताया जा रहा है कि पंचमुखी हनुमान नगर रत्नाबांधा, विवेकानंद काॅलोनी सहित आधा दर्जन जगहों पर अवैध प्लाटिंग होने की शिकायत जिला प्रशासन को मिली थी, जिस पर पंचमुखी हनुमान नगर और विवेकानंद कालोनी में कार्रवाई के लिए कलेक्टर ने अपर कलेक्टर, तहसीलदार, नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई के लिए भेजा है। करीब 6 से ज्यादा जगहों पर कार्रवाई चली है।
अवैध प्लांटिग करने वालों पर होगी कार्रवाई
Action Regarding Illegal Plating इसके चलते संयुक्त टीम अवैध प्लाटिंग वाले जगहो पर दो जेसीबी लेकर पहुंचे है और बिना शासन के अनुमति के अवैध प्लाटिंग में बनाए सडक सहित निर्माण कार्यो पर जेसीबी चला दिया। जिला प्रशासन का कहना है कि अवैध प्लाटिंग करने वालो को नोटिस देकर कार्रवाई की जायेगी। इसके साथ ही जमीन की रजिस्ट्री भी शून्य किया जायेगा और अवैध प्लाटिंग करने वालों को नोटिस दी जाएगी। बहरहाल अवैध प्लाटिंग को लेकर जिला प्रशासन की कार्रवाई दिन भर चलने वाली है।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



