PM Modi in Dhamtari: मैं देश और जनता लिए 24/7 खप जाउंगा… पीएम मोदी ने मंच से कही ये बातें
PM Modi in Dhamtari: मैं देश और जनता लिए 24/7 खप जाउंगा... पीएम मोदी ने मंच से कही ये बातें PM Modi Dhamtari Speech
PM Modi in Dhamtari
PM Modi in Dhamtari: धमतरी। पहले चरण में बस्तर का चुनाव निबटने के बाद छत्तीसगढ़ में अब दूसरे चरण का लोकसभा चुनाव होना है। 26 अप्रैल को राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद लोकसभा सीटों के लिए चुनाव कराये जाएंगे। अब दूसरे चरण के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारकों का छत्तीसगढ़ दौरा हो रहा है। इसी बीच पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पहुंचे।
Read more: PM Modi In CG : ‘सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए लोग गरीब मां का दर्द क्या समझेंगे’… पीएम मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला
पीएम मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा, कि मेरे यहां आने की वडह आप औ आपका सपना पूरा करना है। मैं इस देश और देश की जनता के लिए 24/7 खप जाउंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 3 लाख करोड़ रुपया किसानों के खातों में सीधे हस्तांतरित किया गया है। अगर देश में कांग्रेस सरकार होती, तो इसमें ये करीब ढाई लाख करोड़ रुपये पर कोई न कोई पंजा मार लेता। जब तक देश में भाजपा सरकार है, तब तक आपके हक का पैसा सीधे आपके खाते में पहुंचता रहेगा।”
Read more: PM Modi Jetha Speech:’राम मंदिर की उम्मीद को पूरा करने का काम भाजपा ने किया है’, जेठा में गरजे पीएम मोदी
PM Modi in Dhamtari: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कांग्रेस की वजह से ही इतनी बड़ी आबादी पिछड़ी रह गई, वंचित रह गई, शोषित रह गई। कांग्रेस ने ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा नहीं दिया, मेडिकल की परीक्षाओं में ओबीसी आरक्षण तक नहीं दिया।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ” कांग्रेस जब भी सत्ता में रही है, उसने विकास को पटरी से उतारने का ही काम किया है। कांग्रेस और विकास साथ-साथ चल ही नहीं सकते हैं। इसके अलावा कांग्रेस जहां-जहां सरकार में रही, हिंसा और भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया। अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए कांग्रेस हिंसा को बढ़ावा देती रही। लोग जान गंवाते रहे, लेकिन कांग्रेस अपनी तिजोरी भरने में लगी रही।”

Facebook



