Dhamtari News: दो मासूमों के सिर से छिना माता-पिता का साया, पलक झपकते ही उजड़ गया परिवार

दो मासूमों के सिर से छिना माता-पिता का साया, पलक झपकते ही उजड़ गया परिवार Parents died after being buried under a tree due to strong storm

Dhamtari News: दो मासूमों के सिर से छिना माता-पिता का साया, पलक झपकते ही उजड़ गया परिवार

Parents died after being buried under a tree due to strong storm

Modified Date: April 25, 2023 / 01:00 pm IST
Published Date: April 25, 2023 12:58 pm IST

धमतरी। जिले में चली तेज आंधी तुफान ने दो मासूम बच्चो को अनाथ कर दिया। तेज आंधी के कारण से एक पेड़ गिर गया, जिसमें दबने से पति-पत्नी की मौत हो गई। इस घटना से मृतक के घर में मातम पसर गई है। बताया जा रहा है कि सिहावा थाना क्षेत्र के ग्राम सांकरा में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में दंपत्ति देवलाल निषाद और ईश्वरी निषाद दुकान लगाकर चना मुर्रा बेचने का काम करते थे। बाजार के समय अचानक तेज आंधी तूफान चलने लगी, जिसके कारण से बाजार में लगे आम का पेड उखड कर गिर गया, जिसमें दंपित दब गए।

READ MORE: गांव के ग्राम पटेल ही कर रहे ऐसी हरकत, आक्रोशित ग्रामीणों ने SDM से की शिकायत 

दोनों को बाहर निकालकर इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। रास्ते में पति की मौत हो गई, जबकि अस्पताल पहुंचने पर पत्नी ने दम तोड़ दिया। बहरहाल एसडीएम नगरी का कहना है कि इस मामले में पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि प्रदान किया जाएगा। IBC24 से देवेंद्र कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 ⁠


लेखक के बारे में