Dhamtari News: राज्य सरकार के निर्देशों का उल्लंघन, अस्पतालों में कोरोन जांच के लिए नहीं है पर्याप्त संसाधन, सुस्त नजर आया स्वास्थ्य विभाग
Dhamtari News: राज्य सरकार के निर्देशों का उल्लंघन, अस्पतालों में कोरोन जांच के लिए नहीं है पर्याप्त संसाधन, सुस्त नजर आया स्वास्थ्य विभाग
Dhamtari News
धमतरी। Dhamtari News: कोरोना के नए वेरिएंट जेएन-1 को लेकर प्रदेश भर में अलर्ट जारी किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सचेत रहने की सलाह भी दे रहा, लेकिन धमतरी में कोरोना जांच के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं है। जिला मुख्यालय स्थित सरकारी अस्पताल सहित कहीं भी आरटीपीसीआर किट उपलब्ध नहीं है। ऐसे में एंटीजन किट से काम चलाया जा रहा है। वहीं लक्षण वाले और संदिग्ध मरीजों की एंटीजन किट में पुष्टि होने पर जीनोम सिक्वेंस को जांच के लिए कांकेर भेजा जा रहा। इसकी रिपोर्ट भी देर से मिलती है। ऐसे में संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति भी संक्रमित हो सकते हैं।
Dhamtari News: बता दें कि इस माह धमतरी में अब तक कोरोना के आधा दर्जन संक्रमित व्यक्ति मिल चुके हैं। वहीं राज्य सरकार ने सभी जिलों को स्वास्थ्य सुविधाओं को हर हाल में अपडेट रखने का निर्देश दिया है। इसके बाद भी धमतरी स्वास्थ्य विभाग कोरोना को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहा है। गौरतलब है कि जिला अस्पताल में सर्दी खांसी के लक्षण वाले करीब 100 लोगों का कोरोना जांच किया जा रहा है। वहीं अगर आरटीपीसीआर से इसकी जांच तत्काल होती है तो कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। बहरहाल स्वास्थ्य अमला का कहना है कि आरटीपीसीआर मशीन खराब होने के बाद भी कोई दिक्कत नहीं हो रहा है।
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे

Facebook



