Pahalgam Terror Attack: रायपुर पहुंचा दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर, परिजनों के साथ ही छलक पड़े मंत्रियों के भी आंसू
Pahalgam Terror Attack: रायपुर पहुंचा दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर, परिजनों के साथ ही छलक पड़े मंत्रियों के भी आंसू
Pahalgam Terror Attack | Photo Credit: IBC24
- दिनेश मिरानिया की शहादत ने रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ को झकझोर दिया है।
- अंतिम दर्शन के लिए लोगों का भारी जमावड़ा, नेताओं ने भी दी श्रद्धांजलि।
- पूरे इलाके में ‘दिनेश भाई अमर रहें’ के नारों के साथ गूंज उठा माहौल।
रायपुर: Pahalgam Terror Attack जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक बिजनेसमैन को आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। जिसके बाद आज रात दिवंगत दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर रायपुर समता कॉलोनी निवास पहुंच चुका है। परिजन व आस पड़ोस के लोग सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद है। इसके अलावा मंत्री ओपी चौधरी, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, विधायक राजेश मूणत मौजूद है। उनके घर के बाहर दिनेश भाई अमर रहे के नारे लगाए गए जा रहे हैं।
Pahalgam Terror Attack जब उनके परिवार के अन्य सदस्य दिनेश मिरानिया के पार्थिव शरीर के पास पहुंचे, तो हर आंख नम थी। इस मंजर को देखना किसी के लिए भी आसान नहीं था। उनका निधन उनके परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है।
उनकी पत्नी की आंखों में वो गहरी उदासी और दर्द साफ नजर आ रहा था, जो शब्दों से बाहर था। वह अपने पति को आखिरी बार देख कर अपने आंसू रोकने की कोशिश कर रही थी, लेकिन भावनाओं का तूफान उनके दिल को भीतर से चीर रहा था।
गौरतलब है कि दिनेश मिरानिया हाल ही में अपने परिवार के साथ पहलगाम छुट्टियों पर गए थे, जहां उन्हें आतंकवादियों ने निशाना बनाया। आतंकियों की गोली उन्हें छाती में लगी, और उनके पास कोई समय नहीं था। यह हृदय विदारक घटना पूरी दुनिया को झकझोर गई।

Facebook



